By  
on  

पंकज त्रिपाठी ने नोएडा की तर्ज पर बिहार में फिल्म सिटी बनने का दिया सुझाव, कहा- 'इससे लोगों के मिलेगा रोजगार'

बॉलीवुड के सबसे दमदार कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी ने बिहार सरकार को ग्रामीण स्तर पर फिल्मसिटी बनाने का सुझाव दिया है. ऐसे ही सुझाव उन्होंने मेघालय के एक गांव के लिए दिया है. पंकज का कहना है कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही फिल्म मेकर अपने देश में शूट कर सकते हैं

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज ने बिहार सरकार को पटना के गांव के पास छोटी फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव दिया है जिससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा हो. रिपोर्ट के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि, पंकज ने इस साल की शुरुआत में सरकार को यह प्रस्ताव दिया था. किसने कहा था कि क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण और आधारभूत ढांचे में निवेश कर और शूटिंग के लिए जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध करा कर बिहार सरकार यहां फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दे सकती है इससे राज्य के आर्थिक हालात भी सुधरेंगे.' 

पंकज त्रिपाठी ने अपने बचपन का सपना किया पूरा, सिखा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट 'हैण्डपैन'


पंकज त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मवलीयांग में भी इसी तरह के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया गया है इस मॉडल की जानकारी देते हुए पंकज ने बताया कि सरकार की थोड़ी फंडिंग के साथ फिल्म फ्रेंडली एरिया विकसित किया जाना संभव है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और फिल्ममेकर्स को पूरे देश में शूट करने का मौका मिलेगा. यहां तक की थाने ग्रामीण फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट और फिल्म क्रू के रूप में काम कर सकते हैं
(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive