By  
on  

कोरोना के दुसरे लहर में सलमान खान ने Being Haangryy पहल को पुनर्जीवित किया, COVID-19 वॉरियर्स को बांटे खाने के पैकेट्स 

पिछले साल सलमान खान ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और गरीबों को ट्रको और बैलगाड़ियों में भर- भरकर खाने के पैकेट्स पहुंचाए थे. अभिनेता ने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस से अनाज पहुंचाकर कई भूखों का पेट भरा था. 

सलमान के साथ कोर्डिनेट कर रहे युवा सेना लीडर राहुल कनल ने कथित तौर पर एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत में बताया कि सलमान ने पुलिस अधिकारियों, बीएमसी कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्हें इस बात की चिंता थी कि ज्यादातर दुकानें बंद होने के बाद वे किस तरह से जरुरी  सामानों की खरीदी करेंगे और अब तो राशन की दूकान सिर्फ चार घंटे तक ही खुल रही है. कनाल ने खुलासा किया कि उनकी बातचीत के 24 घंटों के अंदर उनके खाद्य ट्रकोंफ़ूड ट्रक्स रास्ते पर उतर गए थे. 

 

 

कनाल ने आगे कहा कि तीन हफ्ते तक COVOD-19 वॉरियर्स को फ़ूड पैकेजेस बांटने की योजना बनायीं गयी है. खाने के पैकेट में चाय, मिनरल वॉटर, बिस्कुट का एक पैकेट और नाश्ते में उपमा या पोहा या वड़ा पाव या पाव भाजी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरूआत की है, जिस पर फ्रंटलाइन वर्कर्स कॉल कर सकते हैं और अपने एरिया तक ट्रेवल कर सकते हैं. युवा नेता के अनुसार, यह सलमान का उनके निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद देने का तरीका है. उन्होंने कहा कि यह पहल 15 मई तक चलेगी. 

काम की बात करें तो आज सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का ट्रेलर जारी होगा. फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुडा, जैकी श्रॉफ है. प्रभु देवा ने फिल्म का निर्देशन किया है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive