By  
on  

कोरोना को लेकर बढ़ रहे आंकड़ों पर पूजा भट्ट ने सरकार से जताई नाराजगी, कहा- 'यह सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है'

वर्तमान में एक बार फिर पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है. हर दिन लाखों संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से डॉक्टर्स मरीजों को घर पर इलाज करने के लिए कह रहे हैं. कई लोग इससे जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना के नियम कानून को लेकर राज्य सरकारों पर फैसला छोड़  दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी सरकार पर नाराजगी जताई है. 

कोरोना वायरस को लेकर खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए पूजा ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है. हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वो मेरे लिए झटका होता है.. ये सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है. पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, कि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत मैसेज भेजा कि 'सबकुछ ठीक है', क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया.'

 

 

कोरोना के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है. यह दुनिया में कोरोना के एक दिन में आए मामलों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive