By  
on  

म्यूजिक कम्पोजर श्रवण राठौड़ के निधन से दुखी हुयी फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार सहित इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि 

बॉलीवुड एक्टर्स, म्यूजिशियन और फिल्म मेकर्स ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया पर लोकप्रिय नदीम-श्रवण की जोड़ी के कंपोजर श्रवण राठौड़ के निधन पर शोक जताया. श्रवण ने गुरुवार को रात लगभग 9.30 बजे मुंबई में अंतिम सांस ली. कोरोना की वजह से श्रवण का निधन हुआ था. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये श्रवण को श्रद्धांजलि दी. 

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'म्यूजिक कंपोजर श्रवण के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. नदीम-श्रवण की जोड़ी ने 90 के दशक की कई फिल्मों में यादगार म्यूजिक दिया, जिसमें 'धड़कन' भी शामिल थी. उनके परिवार को मेरी सांत्वनाएं.' 

 

 

अजय देवगन ने लिखा, 'फूल और कांटे एवरग्रीन एल्बम के जरिए मेरे करियर में 30 साल तक श्रवण और नदीम साथ रहे. कल रात इस खबर को सुनकर बहुत दुख और दुर्भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. परिवार को सांत्वनाएं. '

 

 

एआर रहमान ने भी श्रवण की मौत पर दुख जताया. रहमान ने लिखा, 'हमारी म्यूजिक कम्युनिटी और आपके फैंस आपको हमेशा मिस करेंगे श्रवण जी. रेस्ट इन पीस, सम्मान और प्रार्थना. '

 

 

अरमान मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पीस श्रवण राठौड़ सर, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप चले गए हैं. यह केवल एक महीने पहले की ही बात है जब मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स इवेंट में मैं आपके पास बैठा था. टूट गया हूं. उनके पूरे परिवार के लिए सांत्वनाएं.' 

 

 

मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'दुखद, बहुत दुखद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

 

कुमार सानू ने श्रवण की मौत पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे प्यारे दोस्त श्रवण जी के बारे में दिल तोड़ने वाली खबर मिली. आप अपने संगीत के जरिए हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

 

 

समीर अंजान ने कहा कि उन्होंने अपना बड़ा भाई खो दिया है. समीर अंजान ने लिखा, 'मेरा बड़ा भाई श्रवण हमे छोड़कर चला गया. अब बस उसकी यादें साथ हैं. आप ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें. '

 

Mera bada bhai Shrawan Hume chhod ke chalaa gaya , ab buss usski yaaden saath hain , aap ishwar se usski aatma ki shanti ke liye duva karen ..

— Sameer (@SameerAnjaan) April 22, 2021 p>

Recommended

PeepingMoon Exclusive