By  
on  

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म जर्नलिस्ट और करण जौहर की 'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव मसंद की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती 

भारत पर अब भी कोरोना का कहर बना हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी भी कही ज्यादा खतरनाक है. चूंकि इसके  जंग अब भी जारी है, ऐसे में खबर है कि हिंदी फिल्मों के पॉपुलर जर्नलिस्ट और कुछ समय पहले ही करण जौहर की टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी 'धर्मा‌ कॉर्नरस्टोन एजेंसी' (डीसीए) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) बनें राजीव मसंद की तबीयत बिगड़ गयी है. कोरोना के संक्रमण में आने के बाद कुछ दिन पहले ही राजीव को मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

कथित तौर पर राजीव को तब अस्पताल ले जाया गया जब उनका ऑक्सीजेन लेवल निचे गिर गया. ऐसा बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने उनकी कंडीशन को क्रिटिकल बताया है. राजीव के परिवार की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन अफवाह है कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

 

 

धर्मा कंपनी के क्रिएटिव डेवलपमेंट हेड सोमेन मिश्रा ने ट्विटर पर उनके हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह वेंटिलेटर पर नहीं है लेकिन उनकी हालत नाजुक है. उन्होंने यह भी बताया कि आज उनकी तबीयत में सुधार है. उन्होंने ट्वीट किया, 'टाइमलाइन पर अपीयर होते हुए देखा, लगता है कि शब्द घूम रहे हैं. बहुत सारे कॉल / मैसेज आ रहे है, इसलिए यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह वेंटिलेटर पर नहीं है,हां गंभीर है. आज थोड़ा बेहतर है. अच्छे के लिए प्रार्थना करना.'

 

जनवरी 2021 में राजीव ने पत्रकारित छोड़ बतौर सीओओ करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी जॉइन की.  

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive