By  
on  

परिणीति चोपड़ा ने की पुरुष प्रधान समाज पर बात, कहा- 'घर पर काम करने वाले ठेकेदार मुझसे महिला होने के कारण ठीक से बात नहीं करते थे'

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही मे रिलीज हुई उनकी अर्जुन कपूर को-स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. ऐसे में परिणीति ने  हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बात की है कि कैसे फिल्म पुरुष प्रधान समाज से निपटती है. इसके साथ ही अपने रियल लाइफ से जुड़ी बात भी बताई है.

एक्ट्रेस कहती हैं, "यह फिल्म बहुत शानदार लिखी गई है. आज सच्चाई से है कि पितृसत्ता को लेकर ना बात हो रही है ना ही लोग इस तरफ सोच रहे हैं. भारत में महिलाएं हर दिन इसका सामना करती हैं. परिणीति ने अपनी बात करते हुए कहा, मैं घर में कुछ काम करा रही थी तो ठेकेदार मुझसे ठीक से बात नहीं करता था क्योंकि मैं एक महिला हूं. वे पूछते थे कि क्या घर पर कोई और (पुरुष) है जिससे वे बात कर सकते हैं. इस पर मैंने कहा कि यह घर मैंने खरीदा है, इसलिए मैं बताऊंगी कि क्या काम करना है. ये इस फिल्म मुझे अपनी जिंदगी की कई बातें याद दिलाती है."

(यह भी पढ़ें: 'फिल्मों में महिलाओं को बेहतर रोशनी में पेश करना मेरी जिम्मेदारी है' :परिणीति चोपड़ा)

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने सेक्सिज्म और पितृसत्ता को करीब से अनुभव किया है. 

वर्क फ्रंट पर, परिणीति इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने दर्शकों और आलोचकों को मार्च में 3 बैक टू बैक रिलीज़ - द गर्ल ऑन द ट्रेन, साइना और संदीप और पिंकी फरार से बेहद प्रभावित किया है. साथ ही आने वाले समय में हम उनसे ऐसी ही प्रोजेक्ट्स की उम्मीद करते हैं. 

(Source: Film Companion) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive