By  
on  

दिलीप कुमार के निधन से अक्षय कुमार, अजय देवगन और विक्की कौशल को हुआ गहरा दुःख, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज निधन हो गया. अभिनेता ने बुधवार, 7 जुलाई सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी. लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे. उनके आखिरी समय में पत्नी सायरा बानो लगातार उनके साथ थी. दिलीप साहब को मुंबई के सांता क्रूज में बाबा कसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.  उनके निधन पर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं. हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे. #दिलीप कुमार सर भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले गए. मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं. ओम शांति हाथ जोड़कर. 

नहीं रहे दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन

 

अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिग्गज के साथ कई पल साझा किए...कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर. फिर भी किसी चीज ने मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया था. संस्था, एक कालातीत अभिनेता. दिल टूटा हुआ.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

विक्की कौशल ने लिखा, 'हर सिर को झुकना चाहिए, हर जीभ को कबूल करना चाहिए कि वह अब तक के सबसे महान थे. शांति से आराम करें. #दिलीप कुमार साहब. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

 

अदनान सामी ने लिखा, 'मैं इस खबर से इतना हतप्रभ हूं कि 'सिनेमा के बादशाह' दिलीप कुमार का निधन हो गया है.मैं एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रशंसा करता था और उनका सम्मान करता था क्योंकि वह पेशावर के मेरे पिता के पहले चचेरे भाई थे. इसलिए मैं उन्हें युसूफ 'लाला' कहता था. वह मुझसे बहुत प्यार करते थे. खुदा पैमन लाला जान'.
#दिलीप कुमार.

 

 

जैकी श्रॉफ ने दिलीप कुमार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना और परिवार को शक्ति. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

;

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive