By  
on  

सुपरस्टार अक्षय कुमार बताएंगे सफल एक्टर बनने के टिप्स, मास्टरक्लास का करेंगे संचालन

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर अपने किरदारों की मदद से अपने फैंस को प्रेरित करते हैं. ऐसे में इस गुरुवार अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा की कि वह सोशल स्वैग एप्लीकेशन पर महत्वाकांही एक्टर्स के लिए मास्टर क्लास का संचालन करेंगे.

सुपरस्टार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जब मैं एक्टर बनने की कोशिश कर रहा था तो हमे कभी फॉर्मली इसे सीखने का मौका नहीं मिला. अब समय बदल गया है, आप अब मेरी प्रोफेशनल मास्टरक्लास अटेंड कर सकते हैं और मेरी 30 साल की जर्नी से कुछ सीख सकते हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

(अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन के लिए बढ़ाया वजन, कहा- 'मुझे मेरी मां के हाथ का हलवा खाने का मौका मिला')

वहीं, अक्षय ने वीडियो में कहा है, "क्या मैं एक मैथर्ड एक्टर हूं? जब तक की मैं अपना हर किरदार अच्छे से समझ लेता हूं. मुझे एक कैरेक्टर से दूसरे कैरेक्टर में जाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. तो मैं अपने हिसाब से चलता हूं. ये मेरा मैथर्ड है. एक किरदार को कैसे प्ले करना है इसकी प्रेरणा मैं अक्सर रीयल लाइफ से ही लेता हूं. जिंदगीभर आप अपने किए हुए एक छोटे से सीन की वजह से याद रखे जा सकते हो. इस सेशन में मैं आपके साथ अपने इंडियन सिनेमा के 30 साल के करियर के बारे में शेयर करुंगा."

फिल्मों की बात करें तो, अक्षय कुमार आने वाले दिनों में 'बेल बॉटम', 'सुर्यवंशी' शामिल है. इसके अलावा वह 'अतरंगी रे', 'रामसेतु', 'रक्षाबंधन', 'बच्चन पांडे' सहित कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive