कार्डियक अरेस्ट से अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का हुआ निधन

By  
on  

सीरियल 'बालिका वधु' में खड़ूस दादी और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में दादी का किरदार निभा चुकी दिग्गज अद‍ाकारा सुरेखा सीकरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुरेख की उम्र 76 साल थी. सुरेख के निधन से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

अभिनेत्री के मैनेजर ने एक लीडिंग डेली से  करते हुए कहा कि तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री, सुरेखा सीकरी का आज सुबह 75 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह दुसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद पैदा हुयी जटिलताओं से पीड़ित थीं. वह परिवार और उसकी देखभाल करने वालों से घिरी हुई थी. परिवार इस समय थोड़ी प्राइवेसी की मांग कर रहा है. ओम साई राम.'

नसीरुद्दीन शाह की रिश्‍तेदार हैं 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सीकरी, जानिए कैसे

सितंबर 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक की समस्या के चलते मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय ऐसी खबरें थी की सुरेख आर्थिक तंगी का शिकार है. तब उनके पीआरओ विवेक ने आर्थिक तंगी वाली बात को सिरे से नकार दिया था. उन्होंने बताया था कि सुरेखा आर्थिक तंगी से बिल्कुल नहीं गुजर रही हैं. उनके करीबी लोग उनका हर तरह से ध्यान रख रहे हैं. सुरेखा के पास भी पहले से ही कुछ पैसे हैं जिन्हें वह अपने इलाज पर खर्च कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने किसी से भी पैसे की गुहार नहीं लगाई है और न ही वह कोई चंदा इकट्ठा कर रही हैं. 

Recommended

Loading...
Share