By  
on  

MAMI फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन बनीं प्रियंका चोपड़ा जोनस, अप्रैल में दीपिका पादुकोण ने दिया था इस्तीफा 

मंगलवार को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस को मामी फिल्म फेस्टिवल का चेयरपर्सन बनाया गया. इससे पहले दीपिका मामी की चेयरपर्सन थी लेकिन ड्रग केस में नाम आने के बाद अप्रैल महीने में उन्होनें इस पद से इस्तीफा दे दिया. 

प्रियंका चोपड़ा को MAMI बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा नॉमिनेट किया गया है जिसमें नीता अंबानी, अनुपमा चोपड़ा, अजय बिजली, आनंद महींद्रा, फरहान अख्तर, ईशा अंबानी, कबीर खान, किरण राव, राणा दग्गुबाती, रितेश देशमुख, रोहन सिप्पी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विशाल भारद्वाज और जोया अख्तर शामिल हैं.

 प्रियंका ने कहा, 'मुझे जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन की भूमिका निभाने पर बहुत गर्व है. मैं वास्तव में इन पावरहाउस महिलाओं, ईशा अंबानी, अनुपमा चोपड़ा, स्मृति के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. 'मैंने इतने कम समय में इतनी बदली हुई दुनिया के लिए विचारों और योजनाओं के साथ सड़क पर दौड़ लगाई है. हम सभी फिल्म और मनोरंजन का बहुत अलग तरह से उपभोग कर रहे हैं अभी और इस प्रक्रिया में, हमने उस सिनेमा के पदचिह्न् का विस्तार किया है जिसे हम देखते हैं. 'मैं हमेशा से भारत भर की फिल्मों की बहुत बड़ी समर्थक और विश्वासी रही हूं और हमें उम्मीद है कि हम भारतीय सिनेमा को दुनिया के सामने दिखाने के लिए एक मजबूत मंच तैयार करेंगे.'

 

 

इस्तीफा देते हुए दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'MAMI के बोर्ड में होने के नाते और चेयरपर्सन के रूप में सेवा करना एक शानदार अनुभव रहा है. मुंबई में दुनिया भर से सिनेमा और प्रतिभा को एक साथ लाना, एक कलाकार के तौर पर ये मजबूती प्रदान देने वाला था, मेरा दूसरा घर था. हालांकि मुझे इस बात का एहसास था कि मैं इसके लिए समय नहीं दे पा रही हूं.'

'अपने वर्तमान कार्यों की व्यस्तता के चलते मुझे लगता है कि मैं मामी फिल्म महोत्सव पर अपना ध्यान पूरी तरह केंद्रित करने में असमर्थ रहूंगी. मैं ये जानकर इससे विदा लेती हूं कि MAMI सबसे अच्छे हाथों में है और अकादमी के साथ मेरा कनेक्शन और रिलेशन जीवन भर रहेगा. '

Recommended

PeepingMoon Exclusive