By  
on  

दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से कंगना रनौत को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया

 करण जौहर, एकता कपूर, कंगना रनौत और अदनान सामी को प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अवार्ड से सम्मानित किया. 

हर साल 26 जनवरी को चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार का सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाता है. लगभग 2 साल बाद आज दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार प्रदान किए.

कंगना रनौत को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया. कंगना ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड ग्रहण किया. एक्ट्रेस ने इस मौके पर ग्रीन और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी. समारोह में कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थीं.

67th National Film Awards: रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड, कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष भी हुए सम्मानित

 

अदनान सामी ने खास मौके के लिए ब्लैक शेरवानी पहनी.  बता दें, हाल ही में कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिका' और पंगा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. 

 

 

इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए कंगना ने कहा था कि ‘मैंने अपनी यात्रा हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से शुरू की थी. हम उन बड़े लोगों की फिल्में देखते हुए बड़े हुए. चाहे वह करण जौहर की फिल्में हों या एकता कपूर के सीरियल्स और अदनान सामी जी के गाने किसने नहीं सुनें? मेरी जैसी एक लड़की के लिए पद्मश्री अवॉर्ड गर्व की बात है.‘

 

(Source: Twitter)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive