By  
on  

'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' पर एक्टर ऋतिक रोशन ने किया महादान अपने दुर्लभ ब्लड ग्रुप B नेगेटिव दान कर लोगों से की अपील, …’

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।  दोनों को कई बार साथ में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है।  ऋतिक और सबा को एक-दूसरे का हाथ थामे हुए वीडियोज भी वायरल हुए, जिसके बाद दोनों के अफेयर को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। 

ऋतिक रोशन अपने अफेयर के अलावा अपनी रिलीज होने वाली अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में भी काफी व्यस्त हैं। इस बीच ऋतिक ने समय निकालकर अपना रक्तदान किया है। ऋतिक ने शहर भर के अस्पतालों में खून की भारी कमी को देखते हुए आज 'वर्ल्ड रैंडम एक्ट ऑफ काइंडनेस डे' के अवसर पर सुपरस्टार ने रक्तदान करके कई लोगों के लिए एक मिसाल कायम की।

ऋतिक रोशन ने लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और यह भी साझा किया कि रक्तदान कैसे दाता के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

 

ब्लड डोनेट करने अस्पताल पहुंचे ऋतिक ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जो आप यहां देख सकते हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है और फैंस इसे देखकर काफी खुश हैं। आप देख सकते हैं फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी अभिनेता ने पोस्ट की तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन रक्तदान करने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे और वहां से बेड पर लेटी हुई अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।  

सुपरस्टार ने कहा, "मुझे बताया गया था कि मेरा ब्लड ग्रुप बी-नेगेटिव एक दुर्लभ प्रकार है। अस्पताल अक्सर इसकी कमी महसूस करते हैं।अत्यंत महत्वपूर्ण ब्लड बैंकों का हिस्सा बनने की प्रतिज्ञा। मुझे सहयोग करने की अनुमति देने के लिए कोकिलाबेन अस्पताल को धन्यवाद।’ इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल और डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया है।  ऋतिक ने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि रक्तदान करना रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है?’ वैसे अगर काम की बात करें तो जल्द ही आप सभी ऋतिक रोशन को फिल्म फाइटर में देखने वाले हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive