By  
on  

एक टाइगर एक वक़्त में एक काम कर सकता है इसके साथ ही बंद हो गई गई राजकुमार गुप्ता की सलमान खान कि 'ब्लैक टाइगर'

पिछले दिनों ये खबर खूब चर्चा में थी की सलमान खान ने अपने 32 साल के करियर में हर तरह का रोल किया है।  उन्होंने कॉमिडी की है ड्रामा किया है और  ऐक्शन और रोमांटिक फिल्मों के मास्टर तो वो हैं ही। अब पहली बार सलमान खान अपने वह इतने लंबे करियर में पहली बार बायॉपिक करने जा रहे हैं। सलमान खान डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म में ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक का रोल करने के लिए तैयार हैं। जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान खान के काम पूरे होने के बाद यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी। 

लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सलमान अभिनीत राजकुमार की फिल्म 'ब्लैक टाइगर' ठंडे बस्ते में चली गई है। सूत्रों के मुताबिक "राजकुमार ने 'ब्लैक टाइगर' प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। रवींद्र कौशिक की भावनात्मक और उल्लेखनीय कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने के लिए जो अधिकार उन्होंने पांच साल पहले उनके परिवार से खरीदे थे, अब समाप्त हो गए हैं।फिल्ममेकर्स ने इसे रिन्यू नहीं किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म नहीं बनेगी।"

मेकर्स से जुड़े करीबियों की मानें तो सलमान खान ने एक और जासूसी पर आधारित फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी, जबकि उनके खाते में पहले से ही यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी स्पाई फ्रेंचाइजी 'टाइगर' है। सलमान इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ वह रवींद्र की बायोपिक को को-प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी सलमान की तरफ से फिल्म के भविष्य पर कोई स्पष्टता नहीं मिली तो  निर्देशक राजकुमार ने रवींद्र के परिवार को राइट्स वापस लौटाने का निर्णय लिया है।

ब्लैक टाइगर की कहानी 

ब्लैक टाइगर यह भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित फिल्म है। उन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है और उन्हें भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है। राजकुमार गुप्ता पिछले 5 वर्षों से उनके जीवन पर रिसर्च कर रहे हैं और आखिरकार उन्होंने एक पटकथा तैयार की है। यह पटकथा रवींद्र कौशिक की उपलब्धियों और विरासत के साथ न्याय करती है। उन्होंने पटकथा सलमान खान को सुनाई जो सैद्धांतिक रूप से फिल्म करने के लिए पहले ही सहमत हो चुके हैं। यह भारतीय खुफिया इतिहास की सबसे चौंकाने वाली कहानियों में से एक है।

निर्देशक राजकुमार गुप्ता की टीम ने रवींद्र कौशिक के जीवन पर रिसर्च करने के अलावा उनके 70-80 के समय को फिर से रिक्रिएट करने के लिए भी रिसर्च किया है। बताते चलें कि साल 2012 में आई डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' को लेकर कहा गया था कि यह फिल्म रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में सलमान खान थे। राजकुमार गुप्ता को 'आमिर', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'घनचक्कर' और 'रेड' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

जानिए कौन थे जासूस रवींद्र कौशिक

रॉ एजेंट रवींद्र की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। रवींद्र को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ब्लैक टाइगर का खिताब दिया था। जब रवींद्र को मिशन पूरा करने के लिए पाकिस्तान भेजा गया, तो उन्होंने नाम और धर्म बदल लिया। पाकिस्तानी अधिकारियों को चकमा देने के लिए उन्होंने अपना खतना भी कराया। 1979 से 1983 तक उन्होंने भारतीय रक्षा बलों को काफी अहम सूचना मुहैया करायी, जिसके कारण उनका नाम ब्लैक टाइगर रखा गया था।

सलमान की आने वाली फिल्में

सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'नो एंट्री 2' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। इसके अलावा वह 'बजरंगी भाईजान 2' में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive