By  
on  

संगीत जगत से एक और दुखद खबर : संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

म्यूजिक इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। पंजाबी सिंगर सिधु मूसेवाला की हत्या और जाने माने गायक केके की मौत के बाद अब एक और सिंगर ने दुनिया को उलविदा कह दिया है। जी हां, 74 साल की उम्र में पंडित भजन सोपोरी का निधन हो गया। पंडित भजन सोपोरी का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लंबे समय से बिमार चल रहे थे। भजन सोपोरी जाने माने संतूर वादक थे। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी था। उनके परिवार दादा एससी सोपोरी और पिता एसएन सोपोरी भी संतूर वादक थे।

भजन सोपोरी जाने माने सूफियाना घराना से संबंध रखते है। इसके अलावा पंडित भजन सोपोरी जी ने तीन रागों की भी रचना की है। पहला है राग लालेश्वरी, दूसरा राग पटवंती और तीसरा राग निर्मल रंजनी है।

भजन सोपोनी की कला इतनी महान थी कि वे संतूर से लेकर सितार तक, सब बजा सकते थे। उनके पास इंडियन क्लासिकल म्यूसिक में डबल मास्टर की डिग्री थी। उन्होंने इंग्लिश लिट्रेचर में भी मास्टर डिग्री ले रखी थी।  ऐसे में संगीत के साथ-साथ भाषा पर भी उनकी जबरदस्त पकड़ रहती थी। वैसे उन्हें ये कला भी अपने महान वादक पंडित शंकर पंडित जी से देन में मिली थी। शंकर पंडित ने ही भारत में सूफि बाज स्टाइल को लोकप्रिय बनाया था। बाद में सोपोरी ने भी उस कला को आगे बढ़ाया और संतूर को भी एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive