By  
on  

'काली' के पोस्टर विवाद के बीच डायरेक्टर Leena Manimekalai ने शेयर की 'शिव पार्वती' की विवादित तस्वीर, गिरफ्तार करने की उठी मांग 

भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों बवाल हो रहा है। इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली‘ का पोस्टर जारी किया था, जिसमें हिंदूओं की देवी ‘मां काली’ ‘सिगरेट’ पीते हुए दिखाई दे रही हैं। इस बीच उन्होंने एक और विवादित तस्वीर ट्वीट की है जिसे लेकर उनकी बहुत आलोचना हो रही है। इस पोस्टर में हिंदू देवी मां काली के वेश में एक महिला थी जो सिगरेट पीते नजर आ रही थी। इस विवाद के बाद पूरे देश में कई जगह डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ मामले दर्ज हुए, लेकिन अब भी लीना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। विवाद के बीच ही उन्होंने अब भगवान शिव और पार्वती को लेकर एक विवादित तस्वीर शेयर कर दी है। 

फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद (Kaali Poster Controversy) के बाद से ही लीना खुद को सही साबित करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में जब उनका कोई पैंतरा काम नहीं आया तो उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती के वेश में दो कलाकार खड़े हैं और वह भी स्मोकिंग कर रहे हैं। इसके कैप्शन में लीना ने लिखा है, 'कहीं और'। देखिए ये ट्वीट...

लीना मणिमेकलई द्वारा निर्मित ये फिल्म 'काली' (Kaali)  टोरंटो में टोरंटो मेट्रोपोलियन यूनिवर्सिटी द्वारा ऑर्गेनाइज किए गए आगा खान म्यूजियम में मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग प्रोजेक्ट, अंडर द टेंट के हिस्से के रूप में दिखाई जानी थी। यहां पर ही पहली बार इसका पोस्टर भी शो किया गया था। लेकिन विवाद के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने  माफी मांगते हुए लिखा है, 'हमें खेद है कि शनिवार 2 जुलाई को कुछ सामग्री की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और हम इस मामले में कार्रवाई के लिए कदम उठा रहे हैं। हम समानता, विविधता लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि साथ ही हमारे समाज में विश्वास और हर किसी के दृष्टिकोण का सम्मान करते हैं। हम संवेदनशील रूप से जटिल विषयों का पता लगाने और उनकी जांच करने की आवश्यकता को स्वीकार करते हैं'।

Recommended

PeepingMoon Exclusive