By  
on  

जब मैंने 15 साल पहले ये किया तब खूब हंगामा हुआ था आज लोग इसे गंदा क्यों नहीं कहते ? मल्लिका शेरावत ने दीपिका पादुकोण को लेकर कसा तंज़

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'गहराइयां' रिलीज भी हो गई और खूब चर्चा में भी रही। इस फिल्म में मॉडर्न रिश्तों की उलझनें और पास्ट ट्रॉमा की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के कई बोल्ड सीन्स भी थे जिसके चर्चे 'गहराइयां' की रिलीज के बाद भी हो रहे हैं। अब फिल्म के रिलीज़ के कई महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस मलिका शेरावत ने इस पर तंज़ कसा है। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म RK/RKAY के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने फिल्म इंड्स्ट्री को लेकर कई सारे खुलासे किए। इतना ही नहीं मल्लिका ने तो बॉलीवुड की लेडी स्टार दीपिका पादुकोण पर भी निशान साधा। मल्लिका इस बात से बेहद नाराज हैं कि आज की तारीफ में बॉलीवुड में कई बोल्ड फिल्में बन रही हैं लेकिन हमेशा उन्हें ही टारगेट किया जाता है और उनके किरदारों की वजह से उन्हें असल जिंदगी में भी जज किया गया है। 

मल्लिका का कहना है कि 'आज जिस तरीके से फिल्मों की शूटिंग हो रही है, उसमें काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। मेरे लिए इंटीमेट सीन्स का एक्सपीरियंस कभी अच्छा नहीं रहा है। फिल्मों में बोल्ड सीन्स देना मेरे लिए कभी कंफर्टेबल नहीं रहा। मुझे याद है जब मैं  इंटीमेट सीन देती थी, तब सेट पर कोई महिला नहीं होती थी। मैं काफी असहज फील करती थी। मैं नर्वस हो जाती थी। वहां मौजूद सभी लोगों की नजरों में मुझे सिर्फ जजमेंट नजर आता था। ये मेरे लिए किसी बुरे सपने जैसा था। ये मेरी लाइफ का ऐसा एक्सपीरियंस रहा है जिसे मैं अपनी लाइफ में कभी याद करना नहीं चाहूंगी।'

मल्लिका ने आगे बात करते हुए कहा कि 'आज जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, मैंने वह अपने करियर के शुरुआती दौड़ में ही कर लिया था। लेकिन मेरी फिल्मों को गंदी नजर से देखा जाता था और आज ये वहीं लोग हैं जो इस तरह की फिल्मों को एस्थेटिक और सेंशुअल करार देते हैं। जब मैंने मर्डर की तो लोगों ने मेरे किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी बातें की। वहीं अब जो दीपिाका पादुकोण ने गेहराइयां में किया, क्या वह मेरी फिल्म मर्डर से कम था???? लेकिन वो ग्लैमरस हो गईं और मुझे कैरेक्टरलेस कहा जाता है।' 

इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव को लेकर मल्लिका ने कहा कि प'हले लोगों की सोच बहुत छोटी थी।इंडस्ट्री के कई लोग थे जिन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया। ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे, लेकिन एक्टिंग के बारे में नहीं। लेकिन अब फिल्मों में औरतों को इंसान दिखाया जा रहा है।' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive