By  
on  

दिग्गज अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड ने किया कुछ इस तरह किया याद - आज होगा अंतिम संस्कार 

लोकप्रिय अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का कल देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद ठीक होने के लिए लखनऊ स्थानांतरित हुऐ थे, उन्होंने अपने गृहनगर में अंतिम सांस ली। उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में अहम् किरदार निभाए हैं। इसके अलावा वो कई सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। जिनमे मोहल्ला अस्सी, फटा पोस्टर निकला हीरो आदि शामिल हैं। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मिथिलेश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले थे। 

मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है। आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।"

मिथिलेश चतुर्वेदी के देहांत पर लेखक नरेंद्र पंजवानी ने उन्हें याद किया है।  उन्होंने लिखा-अब तुम्हारे बिना जीवन जीना बहुत कठिन होगा मित्र।  कभी कभी संदेह होता है की ईश्वर है, मेरी इतनी प्रार्थनाओं, साधना करने के पश्चात् भी ईश्वर ने मेरी नहीं सुनीं। परम पिता परमेश्वर तुम्हें सदगति प्रदान करें। 

मिथिलेश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई लोकप्रिय फिल्मों जैसे 'सत्या', 'ताल', 'फिजा', 'कोई…मिल गया', 'कृष', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'माई फ्रेंड पिंटो', 'अजब' प्रेम की गजब कहानी', 'मोहल्ला अस्सी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई हिट टेलीविज़न सीरियल में भी काम किया है। मिथिलेश ने लोकप्रिय टीवी सीरीज 'नीली छतरी वाले' में भी काम किया है जिसमे उन्होंने 'आत्माराम चौबे' की भूमिका निभाई थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive