Salman Rushdie Health Update : वेंटिलेटर पर हैं सलमान रुश्दी की हालत नाज़ुक, हमले में आँख बुरी तरह छतिग्रस्त लिवर और हाथ की नसें भी कटीं

By  
on  

दुनिया भर में मशहूर लेखक सलमान रुश्ती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं। आशंका है कि हमले में उनकी एक आंख भी खराब हो गई है। इसके अलावा उनके लीवर में भी चाकू घोंपी गई है, जिससे लीवर को भी नुकसान पहुंचा है। लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला हुआ है। अभी वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। मिडनाइट चिल्ड्रन, जैसी कहानी रचने के लिए उन्हें 1981 में बुकर अवार्ड मिला था, लेकिन 'द सैटेनिक वर्सेज' उनके जीवन की वो लेखनी है, जिससे पैदा हुए विवादों ने उनका कभी साथ नहीं छोड़ा। 

सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्र्यू वायली ने बताया कि उनकी हालात ठीक नहीं है। वह वेंटिलेटर पर है और फिलहाल बोल नहीं सकते हैं। उन्होंने बताया कि सलमान रुश्दी अपनी एक आंख खो सकते है। उन्होंने बताया कि रुश्दी की बाई आंख की नस कट गई है। इससे उन्हें गहरी चोट आई है। वहीं चाकू का वार उनका लिवर पर लगा है। इससे उनका लिवर भी खराब हो गया है।

इससे पहले अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा था कि रुश्दी वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और अधिकारी उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। हालांकि अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। मुंबई (Mumbai) में पैदा हुए और बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी (75) पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे और चाकू से उन पर हमला कर दिया। रुश्दी की गर्दन पर चोट आई है। उस समय कार्यक्रम में उनका परिचय दिया जा रहा था।

शुक्रवार को ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर शुक्रवार की सुबह अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में जानलेवा हमला किया गया। हमलावर ने उनकी गर्दन में चाकू से हमला कर दिया। रुश्दी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां हमलावर स्टेज पर आ धमका और रुश्दी समेत उनका इंटरव्यू लेने वाले पर भी हमला कर दिया। खून से लथपथ रुश्दी के फौरन एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) के एरी स्थित अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुश्दी की सर्जरी चल रही है। न्यूयॉर्क की गर्वनर कैथी होचुल (Kathy Hochul) ने कहा है कि रुश्दी की आवश्यकतानुसार देखभाल की जा रही है। 

 

Recommended

Loading...
Share