By  
on  

Jacqueline Fernandez: जैकलिन फर्नांडीज की जमानत पर अब 15 नवंबर को अदालत सुनाएगी फैसला, ED ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर अब 15 नवंबर को फैसला आएगा। 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में एक्ट्रेस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में रेगुलर जमानत याचिका दायर की है। इससे पहले 11 नवंबर को फैसला आने की उम्मीद थी। अभी एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत मिली है, जो 10 नवंबर को खत्म हो गई है।

कोर्ट में ईडी ने दलील दी है कि जैकलिन (Jacqueline Fernandez) आसानी से देश से भाग सकती हैं क्योंकि उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया है, ऐसे में जैकलिन को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। ईडी के वकील ने यह भी कहा है कि हमने अपनी पूरी लाइफ में 50 लाख रुपए एक साथ नहीं देखे है, लेकिन जैकलिन ने 7.14 करोड़ रुपए सिर्फ मौज मस्ती में उड़ा दिये।

इस पर अदालत ने सवाल किया है कि जब एलओसी जारी हो चुका था और बाकी आरोपी जेल में हैं तो अभी तक अभिनेत्री को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। वहीं, जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के वकील का कहना है कि अभिनेत्री जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। बता दें कि 10 नवंबर को सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस भी कोर्ट में मौजूद रहीं। एक्ट्रेस की और से उनके वकील प्रशांत पाटिल पक्ष रख रहे हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive