प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंध चुके हैं, प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई रीति-रिवाजों से और फिर 2 दिसंबर को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी की. सूत्रों के मुताबिक 2 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे से ही उम्मैद भवन में शादी के फंक्शन्स मौली सेरेमनी के साथ शुरू हुए. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने मौली सेरेमनी का मतलब खुद निक जोनस के परिवार को समझाया.
खबरों के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी भी काफी जोर-शोर के साथ पूरी हुई और इस खुशी के अवसर पर प्रियंका कई बार भावुक भी हुई. सूत्रों का कहना है कि जब प्रियंका-निक को जयमाला पहना रही थी तो उस समय उनकी आंखें भर आयी थीं और क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान जब उनकी मां ने स्पीच दी तो उस वक्त भी प्रियंका काफी इमोशनल हो गयी थी.
इस बीच प्रियंका-निक के वेडिंग सेरेमनी की पहली फोटो भी समाने आ चुकी है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा लाल लहंगे में नजर आ रहीं है. वहीं निक जोनस बेज कलर की शेरवानी पहनी हैं. दोनों की शादी के लिए 40 फीट ऊंचा मंडप उम्मैद भवन पैलेस होटल के बारादरी लॉन में बनाया गया.
https://www.instagram.com/p/Bq5QpWYgZYo/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bq5PqOWgPWZ/?utm_source=ig_embed
प्रियंका और निक कल उम्मैद भवन से दिल्ली अपनी शादी की रिसेप्शन के लिए रवाना होंगे, प्रियंका और निक के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. अब सबको इंतजार है इनकी शादी की पिक्चर्स का. खबर है कि प्रियंका आज अपनी शादी की पिक्चर्स को शेयर करने वाली है.
https://www.instagram.com/p/Bq4sB7WHWR0/?utm_source=ig_embed