प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की क्रिश्चियन और हिंदू, दोनों रीति रिवाजों से शादी सम्पन्न हो चुकी है. प्रियंका की फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स के साथ साथ उनके होम टाउन बरेली में भी मिठाईयां और आतिशबाजी के साथ इस बात का जश्न मनाया जा रहा हैं. हालांकि प्रियंका-निक की शादी का निमंत्रण किसी को नहीं दिया गया था. यहां तक की प्रियंका की शादी के कार्ड्स भी प्रिंट नही कराए गए.
परमेश्वर राय पांडे, जो प्रियंका चोपड़ा के बरेली वाले घर की देखरेख करते है उन्होंने बताया, 'बिटिया के विवाह का कोई निमंत्रण न मिलने के बावजूद, शहर के लोगों ने शनिवार को शादी का जश्न मनाने के लिए अपने घरों को रोशनी के साथ प्रकाशित किया और मिठाई वितरित की. परमेश्वर राय पांडे ने आगे बताया कि लोगों ने पटाखे जलाए और गानों पर डांस भी किया.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बात को कन्फर्म किया और कहा कि उन्हें वहां के लोगों पर प्राउड है.
मधु चोपड़ा ने बताया, 'प्रियंका-निक की शादी के लिए कार्ड प्रिंट नहीं कराए गए. फोन के माध्यम से केवल कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया. हमें बरेली के लोगों से बधाई संदेश मिल रहे हैं. बिजी होने के कारण मैं उनका शुक्रिया अदा नहीं कर पा रही हूं. समय मिलते ही मैं उनसे संपर्क करूंगी.'
प्रियंका चोपड़ा के होम टाउन बरेली के एक चाट शॉप के मालिक चमन कुमार ने कहा, 'प्रियंका की शादी का जश्न मनाने के लिए, गरीब बच्चों के लिए एक पार्टी आयोजित की गई है.' प्रियंका जिस आर्मी स्कूल में पढ़ी थी वहां की एक टीजर माधवी मिश्रा ने न्यूली वेड प्रियंका-निक को बधाई दी है. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए बरेली के मेयर उमेश गौतम ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया.
साफ है निमंत्रण ना मिलने के बावजूद पूरी बरेली अपनी बिटया की खुशियों में शामिल है और जश्न में डूबी है.
https://www.instagram.com/p/Bq4sB7WHWR0/
बता दें कि बरेली प्रियंका के पापा अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा की वर्कप्लेस रही है. प्रियंका ने अपनी इनिशियल स्कूलिंग वहां के आर्मी स्कूल से की है. मुंबई शिफ्ट होने से पहले प्रियंका के पेरेंट्स बरेली में कस्तूरबा अस्पताल चलाते थे.