
गौरी खान, जो मुंबई में एक डिज़ाइन स्टोर की मालिक हैं, ने शनिवार शाम अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान गौरी को व्यक्तिगत रूप से मेहमानों का स्वागत करते हुए देखा गया. मेहमानों में अमृता अरोड़ा, अनन्या पांडे, भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा खान, नीलम कोठारी, करण जौहर, संजय कपूर, शनाया कपूर, सोहेल खान, सुशांत खान, नंदिता महतानी डीन पांडे को देखा गया.
हाथ में हाथ थामे नजर आये शाहरुख खान संग गौरी खान. इस दौरान जहां शाहरुख को ब्लैक एंड वाइट सूट बूट में देखा गया, वहीं गौरी रेड गाउन में बेहद खूबसूरत अंदाज में स्पॉट हुईं.
अनन्या पांडे और शनाया कपूर का नजर आया बेहद ग्लैमरस अंदाज, जिसे देख कोई भी दीवाना हो जाये.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर से लेकर सोहिल खान तक सितारों ने की शिरकत.
नीचे देखें गौरी के खास दोस्तों और स्टार वाइफ की तस्वीरें:
(Source: Viral Bhayani/ Manav Manglani)