By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'प्रतिज्ञा' में केसर के किरदार के लिए कल्पना बोरा को रिप्लेस करने पर अलाइका ने कहा, 'डिफिकल्ट तो था लेकिन बाउजी (श्याम अनुपम) ने मुझे लैंग्वेज के लिए बहुत मदद की'

टेलीविजन एक्ट्रेस अलैका जो पिछले एक दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, फिलहाल 'प्रतिज्ञा 2' में अहम रोल निभा रही हैं. अलाइका का पहला शो डीडी चैनल के साथ था, जहां उन्होंने डबल रोल निभाया था. अलाइका शो के सीजन वन में भी नजर आयी थी. पहले शो में केसर का रोल कल्पना बोरा ने निभाया था, बाद में अलाइका ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. केसर का किरदार पहले मेकर्स ने सिंपल, शांत और डरी हुयी दिखाया लेकिन बाद में डिवा में ट्रांसफॉर्म होती है. हाल ही में पीपिंगमून से बातचीत में अलाइका ने शो के बारे में ढेर सारी बातें की. 

  यह पूछने पर कि लॉकडाउन के बाद कास्ट और क्रू सेट पर किस तरह के प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं, एक्ट्रेस ने कहा, 'शूटिंग तो हमारी बहुत अच्छी हल रही है, क्यूंकि जब ये लोग सिलवासा शिफ्ट हो गए थे, मैं तो एक महीने बाद गयी थी. इनके चारो शोज वहां है. मेरा एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम है बिंदास ड्रामेबाज, जिसमें मैंने पूरी अपडेट डाली हुयी है. सेट पर उतने ही लोग है जितने चाहिए. बड़ा प्रोडक्शन हाउस है तो दिक्कत नहीं आ रही है.' 

 

 

अलायका सीजन वन से 'प्रतिज्ञा' शो के साथ बनीं हुयी है. हालांकि शो में उनसे पहले केसर का किरदार कल्पना बोरा निभा रही थी.कल्पना को रिप्लेस करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हांजी, बहुत मुश्किल हुयी. मैंने डीडी के दो शो किये थे. मैं बहुत एडवेंचर्स हूं, चंचल हूं और बिंदास हूं लेकिन केसर का किरदार बड़ा सिंपल था. जब तक ये (कल्पना बोहरा) थी तब तक किरदार सिंपल था फिर तीन चार महीने के बाद मैंने इस किरदार को धीरे- धीरे चेंज किया कि ऐसा भी हो सकता है. ये किरदार ऐसा भी हो सकता है, उसमें मैं पागल भी बनीं हूं सीजन वन 1 में. उसमें मैंने प्रतिज्ञा की बहुत हेल्प की है, प्रतिज्ञा ने मेरी बहुत हेल्प की है. डिफिकल्ट तो था लेकिन बाउजी (श्याम अनुपम) ने मुझे लैंग्वेज के लिए बहुत मदद की है. फिर जब आपको किसी चीज को करने की लगन होती है तो आप उसे सिख जाते हो. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive