By  
on  

Exclusive: नवंबर के महीने से आलिया शुरू करेंगी 'गंगूबाई कोठेवाली' की शूटिंग, 29 सितंबर के बाद होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने पिछले महीने सलमान खान स्टारर फिल्म 'इंशाल्लाह' को बंद करने के बाद अपनी अगली फिल्म को फ्लोर पर लाने का मन बना लिया है. इस विषय पर पीपिंगमून को यह एक्सक्लूजिवली ज्ञात हुआ है कि कि भंसाली अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई कोठेवाली' की शूटिंग आगामी नवंबर के महीने में शुरू कर सकते हैं. 

सूत्रों के अनुसार 'गंगूबाई' के लिए मूल स्क्रिप्ट काफी लंबे समय से तैयार है और भंसाली अब आलिया को भूमिका में फिट करने के लिए इसे थोड़ा मोड़ दे रहे हैं. उन्होंने पहले से ही मेकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगले महीने मुंबई में सेट का निर्माण भी शुरू करेंगे. जबकि फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने के शुरुआत में शुरू होने की सबसे अधिक संभावना है. सूत्रों ने आगे कहा कि यह फिल्म कॉमर्शियल यौनकर्मियों और गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर ध्यान केंद्रित करेगी जो कि मुंबई के रेड लाइट एरिया कामाथीपुरा के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक थी.

खबर के अनुसार 'गंगूबाई कोठेवाली' कुख्यात महिला गैंगस्टर थी. कहा यह भी गया कि यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास 'Mafia Queens of Mumbai' के एक चैप्टर का सिनेमाई रूपांतरण होगा इस बड़े बजट के बायोपिक ड्रामा में आलिया अपने करियर का सबसे सशक्त किरदार निभाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म साइन कर ली है और अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' में काम करने के बाद अपने किरदार के लिए के लिए तैयारी शुरू कर देंगी. 

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि 'गंगूबाई' में पहले प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं, लेकिन वे अपनी हॉलीवुड कमिटमेंट्स के चलते इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने स्वीकार किया कि वह भंसाली की प्रशंसक हैं लेकिन न तो उन्होंने कोई हिंदी फिल्म साइन की है और न ही उन्हें 'गंगूबाई' के बारे में कोई जानकारी है.

हालंकि सूत्रों ने हमें यह भी बताया कि भंसाली जाहिर तौर पर 'इंशाल्लाह' के दौरान आलिया के टेस्ट शूट से इतने प्रभावित हैं कि उन्हें यकीन है कि आलिया 'गंगूबाई' के किरदार को थेकक तरह से पर्दे पर निभाएंगी. इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा 29 सितंबर के बाद संजय कभी भी कर सकते हैं. क्योंकि वह इस खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए श्राद्ध काल (गणेश उत्सव और नवरात्रों के बीच अशुभ समय) के खत्म होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive