By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'तख़्त' के 60 % हिस्से की शूटिंग इटली में होनी थी, भारत में करण जौहर कर रहे नए लोकेशंस की तलाश 

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. शूटिंग बंद करने से लेकर फिल्म की रिलीज डेट टालने तक का फैसला मेकर्स को लेना पड़ रहा है. हाल ही में करण ने
अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला किया, हालांकि नई रिलीज डेट अबतक सामने नहीं आई है और अब करण की 'तख़्त' जिसका निर्देशन वो खुद कर रहे हैं, लोकेशन में बदलाव किया जा रहा है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट भी बदली जा सकती है. 

पीपिंगमून. कॉम को मिली जानकारी के अनुसार लागबहग 60 % की शूटिंग इटली में होनी थी. इटली के टस्कनी सिटी ऑफ़ फ्लोरेंस में करण ने 45 दिन का शेड्यूल प्लान किया था. सूत्र का कहना है कि तक किए गए लोकेशंस स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार हर तरह से परफेक्ट था. लोकेशंस को देख करण बहुत खुश और एक्ससाइटेड थे इसलिए उन्होंने शूटिंग के लिए लोकेशंस को फ़ाइनल कर दिया. बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी और दिसंबर 2021 में क्रिसमस के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जाना था. 

 

'तख्त' में रणवीर सिंह के भाई के रूप में दुश्मन बने विक्की कौशल ने कहा, 'हम एक दूसरे की गोद में बैठते हैं'

 

जैसा कि सब जानते हैं कि कोरोना ने इटली को अपने चपेट में ले लिया है इसलिए यहां शूट करना फिलहाल के लिए खतरे से खाली नहीं है. करण अब भारत में ही अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशंस की तलाश कर रहे हैं. खबर है कि मिस्टर करण जयपुर और जैसलमेर लोकेशंस की तलाश कर रहे हैं. बता दें, तख़्त में अनिल कपूर, जान्हवी कपूर भूमि पेडनेकर, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में विक्की औरंगजेब और रणवीर उनके बड़े भाई दारा का किरदार निभा रहे हैं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive