By  
on  

Exclusive:  भारत -पाक वॉर के हीरो ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान पर बायोपिक बनाएंगे संजय खान, ज़ायेद खान आएंगे नजर

बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स हमेशा से आर्मी सोल्जर्स पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. अरुण खेत्रपाल, विजय कार्णिक और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जैसे रियल हीरोस पर फिल्म बनने के बाद पीपिंगमून. कॉम को जानकारी मिली है कि ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान के जीवन पर भी फिल्म बहुत जल्द फिल्म बनेगी. 

सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद उस्मान पर बन रही इस बायोपिक को फिल्ममेकर संजय खान प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे. उस्मान इंडियन आर्मी में हाइएस्ट रैंकिंग अफसर थे. 1947-48. में भारत- पाक युद्ध के दौरान उनकी ह्त्या कर दी गई थी. खान जो इससे पहले चंडी सोना (1977), अब्दुल्लाह (1980), काला धंदा गोरे लोग (1986) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. निर्देशक के अन्टाइटलड फिल्म में बेटे ज़ायेद खान नजर आएंगे, जो कई सालों से फ़िल्मी पर्दे से गायब है. जायेद शाहरुख़ खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव के साथ फिल्म 'मैं हूं न' में नजर आ चुकें हैं. बताया जा रहा है कि ज़ायेद फ़िल्मी करियर की दूसरी इनिंग खेलने के लिए तैयार है. फिल्म की शूटिंग 2021 के आखिर रक् शुरू होगी. 

कौन है ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान 

ब्रिगेडियर शहीद मोहम्मद उस्मान का जन्म मऊ में 15 जुलाई 1912 को हुआ था. 1947 के भारत-पाक युद्ध को शहीद उस्मान के लिए याद किया जाता है. परिवार चाहता था कि उस्मान आईएएस अफसर बनें, लेकिन वो आर्मी अफसर बनना चाहते थे. इसी के चलते सिर्फ 20 साल की उम्र में वो अफसर बन गए थे. इंडियन आर्मी के इस मुस्लिम अफसर को नौशेरा का शेर भी कहा जाता था. उस्मान पहले ऐसे अफसर थे जिनके डर से दुश्मन पाकिस्तान ने उन पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive