By  
on  

अपने पहले ओटीटी प्रोजेक्ट में आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी

आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स भारत में ओटीटी लैंडस्केप को फिर से आकर देने के लिए बड़ी योजना बना रही है और हमारे पास यह जानकारी है कि कंपनी अपना डिजिटल वेंचर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट शुरू करने के लिए सबसे अच्छा कदम उठाना चाहती है. आदित्य पहले प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जो कि 4 एक्टर स्टारर प्रोजेक्ट होगा. केवल उनके प्रोजेक्ट की महत्ता का संदर्भ देने के लिए - कई बॉलीवुड फिल्में उस बजट में फिट नहीं होती हैं जो उन्होंने अपने पहले डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित किया है.

'YRF अपने प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करके अपने डिजिटल वेंचर के बारे में अपना इरादा स्पष्ट कर रहा है. वो बेस्ट कंटेंट प्रोड्यूस करना चाहते है और ऐसा करते हुए वो लीडर बनना चाहते है. वे भारत में कंटेंट के लिए एक आदर्श बदलाव बनाना चाहते हैं.

सूत्र का कहना है, 'बेशक, वाईआरएफ बहुत बड़ी और धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी. वे भारतीय फिल्म व्यवसाय में खेल के नेता हैं और जब वे डिजिटल परिदृश्य का पता लगाते हैं तो वे स्वाभाविक रूप से सर्वश्रेष्ठ बनना चाहेंगे. वाईआरएफ इस प्रोजेक्ट को इस तरह से आगे बढ़ाना चाहता है कि यह देश में चर्चा का विषय बने. यह चार-नायकों वाला प्रोजेक्ट होगा, ऐसा कुछ जिसे डिजिटल स्पेस ने पहले कभी नहीं देखा है.

सूत्र ने आगे बताया कि यह प्रोजेक्ट इस साल दिसंबर की शुरुआत में शुरू हो सकता है. YRF ने चुपचाप इस प्रोजेक्ट को कास्ट कर लिया है और प्री-प्रोडक्शन लगभग खत्म हो चुका है. यह प्रोजेक्ट क्या है, इसे लेकर हर कोई काफी चुप्पी साधे हुए है. वाईआरएफ जल्द ही इस परियोजना की घोषणा करेगा. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive