By  
on  

11 बॉलीवुड फिल्में जिनमें महिलाओं के दिखे सशक्त किरदार

समाज की तरह सिनेमा में भी पुरुषों का वर्चस्व रहा है.चाहे ज्यादा स्क्रीन स्पेस हो या ज्यादा फीस,अब तक महिलाओं को दरकिनार करते हुए फिल्मी दुनिया में भी पुरुषों को ज्यादा तवज्जो दी जाती रही है लेकिन फिर भी महिलाओं ने हार नहीं मानी.उन्होंने हमेशा बराबर ट्रीटमेंट की डिमांड जोर शोर से उठाई.इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ सालों में पूरा नहीं तो थोड़ा सा बदलाव तो सिनेमा में आया ही है.

अब पहले के मुकाबले महिला-आधारित फिल्मों का ट्रेंड ज्यादा देखने को मिल रहा है.कुछ सालों में इन फिल्मों में महिलाओं का सशक्त किरदार देखने को मिला है.महिला दिवस के मौके पर आइये नजर डालते हैं ऐसी ही बेस्ट वुमेन सेंट्रिक फिल्मों पर जिनमें महिलाओं का मजबूत किरदार देखने को मिला...

nh10

1)एनएच 10 में अनुष्का शर्मा: ये अनुष्का की अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के अंतर्गत पहली फिल्म थी जिसमें वह बेहद मजबूत किरदार में दिखाई दी थीं.फिल्म में उन्हें अपने हक़ के लिए अकेले ही लड़ते दिखाया गया है.वह बुराई से न सिर्फ अकेले खुद लड़ती हैं बल्कि एक सशक्त महिला बनकर उभरती हैं.

mardaani
2)मर्दानी में रानी मुखर्जी: इस फिल्म में रानी ने एक दमदार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका अदा की थी जो क्रिमिनल्स की बोलती बंद करने के लिए अकेले ही काफी रहती है.

english

3)इंग्लिश विन्ग्लिश में श्रीदेवी: 24 फरवरी को दुनिया से रुखसत हो चुकीं श्रीदेवी की यह कमबैक फिल्म थी.गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीदेवी ने शशि नाम की एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया था जिसे इंग्लिश न आने की वजह से घर से लेकर हर जगह अपमानित किया जाता है.अपनी इस कमजोरी पर शशि न केवल काबू पाती है बल्कि एक अलग ही सशक्त महिला बनकर सामने आती है.

amitabh-bachchan-taapsee-pannu-pink-759

4)पिंक में तापसी पन्नू: नो मीन्स नो का मैसेज देती इस फिल्म ने मौजूदा समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नयी बहस छेड़ दी थी.फिल्म में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और ईव टीजिंग जैसे मामलों को प्रमुखता से उठाया गया था और तापसी ने इसमें एक मजबूत भूमिका अदा की थी.फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी अहम किरदार था.

Kahani-Movie

5)कहानी में विद्या बालन: इस सस्पेंस भरी फिल्म में विद्या ने एक ऐसी प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था जो कि अपने खोए पति की तलाश में भटकती रहती है.अपनी इस तलाश में वह मजबूत होती जाती है और अंत में सबको चौंका देती है.

kangna

6)क्वीन में कंगना रनोट: इस फिल्म ने कंगना के करियर में चार चांद लगा दिए.फिल्म में उन्होंने ऐसी सिम्पल लड़की का किरदार निभाया जो कि शादी से ठीक पहले अपने मंगेतर द्वारा छोड़ दी जाती है.इस बात से टूटने के बाद वह अकेले हनीमून पर पेरिस जाती है और अपने अन्दर छुपी एक नई और मजबूत महिला को ढूंढ निकालती है.

gulaab-gang

7)गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित: इस फिल्म में माधुरी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो कि घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रथा के खिलाफ लड़ती है.

highway

8) हाइवे में आलिया भट्ट: इस फिल्म में आलिया ने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया था जो कि बचपन से ही अपने घर में यौन शोषण का शिकार होती रहती है और डिप्रेशन में चली जाती है लेकिन एक दिन हिम्मत दिखाकर वह इस सच्चाई को सबके सामने लाती है.

astitva

9)अस्तित्व में तब्बू: इस फिल्म में तब्बू ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो कि घरेलू बंधनों को तोड़ते हुए जिंदगी की एक नयी शुरुआत करती है.

Shabana-Azmi

10)अर्थ में शबाना आज़मी:इस फिल्म में शबाना ने एक ऐसी हाउसवाइफ का रोल प्ले किया था जो कि अपने पति की बेवफाई से टूटकर डिप्रेशन में चली जाती है.लेकिन हालातों से हार नहीं मानती और इस सिचुएशन से न सिर्फ बाहर निकलती है बल्कि अपने पति को भी उसकी गलती पर माफ़ कर देती है.

mother india

11)मदर इंडिया में नर्गिस:फिल्मों में महिलाओं के मजबूत किरदारों की बात करें और मदर इंडिया में नर्गिस का रोल याद न किया जाए,ऐसा हो नहीं सकता.इस फिल्म में दिखाया गया है कि महिला के सम्मान से बढकर कुछ नहीं और इसके लिए एक माँ अपने बेटे की जान तक ले सकती है.फिल्म में सुनील दत्त ने नर्गिस के बेटे की भूमिका अदा की थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive