By  
on  

ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने में इन एक्टर्स ने नहीं छोड़ी कोई कसर, लोगों को आज भी याद है इनके किरदार 

बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स ऐसे है, जिन्होंने आउट ऑफ द बॉक्स जाकर अपने किरदार के साथ कुछ अलग किया और वह इतिहास बन गया. चाहे सर मुंडवाने की बात हो, किन्नर का किरदार हो या फिर सेक्शन 370 खत्म होने के बाद गे किरदार निभाना हो, हम आपके लिए कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के नाम लाए हैं जिन्होंने काबिल- ए- तारीफ़ काम किया है. 
अक्षय कुमारआज लक्ष्मी बॉम्ब से अक्षय कुमार का किन्नर लुक सामने आया है. नवरात्री के अवसर पर मेकर्स ने अक्षय का लुक जारी कर बज क्रिएट कर दिया है, जिसके बाद फैंस में फिल्म देखने की जिज्ञासा जाग गई है. अक्षय पहली बार किसी फिल्म में ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं. 

आशुतोष राणा 


'संघर्ष' के लज्जा पांडे शंकर तो आपको याद ही होंगे. उनके उस किरदार को देख आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है. फिल्म में अशुतोष राणा ने किन्नर का किरदार निभाया था. लज्जा काली मां का भक्त होता है और अमर होने की चाह रखता है, जिसके लिए वह छोटे बच्चों की बलि देता है. उसे लगता है अगर वह बच्चों की बलि देकर मां को चढ़ावा चढ़ाएगा तो अमर हो जाएगा. मानों, किसी बच्चे की उम्र 10 साल है और एक एवरेज उम्र 100 साल होती है तो बाकी के 90 साल अध्यात्म के माध्यम से उसे मिल जाएगी. 

सदाशिव अमरापुरकर


सदाशिव इस दुनिया में नहीं है. साल 2014 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन उनके अभिनय को आज भी कोई भुला नहीं है. 'सड़क' में उन्होंने महारानी की भूमिका निभाई थी, जो ट्रांसजेंडर होती है. जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन के खिताब से नवाजा गया. 

परेश रावल 


1997 में रिलीज हुई फिल्म 'तमन्ना' में परेश रावल किन्नर बने थे. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. फिल्म में पूजा भट्ट, शरद कपूर और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे. 

ऋषि कपूर 


ऋषि कपूर ने भी फिल्म 'रफ्फू चक्कर' में महिला का किरदार निभाया था. उनका किरदार फनी किरदार था. 
इसके अलावा महेश मांजरेकर जॉनी लिवर आदि कलाकरों ने भी महिला किरदार की भूमिका निभाई थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive