By  
on  

PeepingMoon 2020: राणा दग्गुबाती-मिहीका बजाज से लेकर काजल अग्रवाल-गौतम किचलू तक, इन सेलेब्स ने लॉकडाउन के बीच लिए सात फेरे

किसी ने सही कहा है कि जोड़ियां भगवान बनाता है और इस साल 2020 में महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बावजूद कुछ ऐसा ही कुछ देखने मिला है. भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने आम तौर पर अलग-अलग शहरों में कई रिसेप्शन के साथ होने वाली वेडिंग को ग्रैंड तरीके से ना करते हुए सिंपल तरीके से किया, लेकिन शादी की ख़ुशी, उत्साह और चकाचौंध में कोई कमी नहीं आने दी.

नीचे देखें सभी सेलेब्स जिन्होंने सिंपल लेकिन आकर्षक अंदाज में की शादी.

राणा दग्गुबाती-मिहीका बजाज 

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon 2020: नेहा दा व्याह से लेकर गौहर खान के निकाह तक, यह है टीवी की दुनिया की नई नवेली जोड़ियां)

भारत के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक माने जाने वाले राणा दग्गुबाती ने इंटीरियर डिजाइनर मिहीका बाजार से हैदराबाद में 8 अगस्त 2020 को शादी रचाई. इनके 3 दिन तक चले फैशन में हल्दी, मेहंदी और वेडिंग फंक्शन शामिल था. शादी में सिर्फ करीबी लोगों ने शिरकत की थी, जिसमें सिर्फ 40 मेहमान मौजूद थे. महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था, ऐसे में शादी में दूल्हे के ओर से कजिन भाई नागा चैतन्य और उनकी पत्नी समानता सहित कई अन्य परिवार के करीबी सदस्य को देखा गया. वेडिंग फंक्शन को मिहीका की मां बंटी बजाज द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया था, जिन्हे करसाला ज्वेल्स की डायरेक्टर और इवेंट डिजाइनर के नाम से भी जाना जाता है.

काजल अग्रवाल-गौतम किचलू

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ 30 अगस्त को शादी की. दुल्हन बनी एक्ट्रेस को अपने शादी के दिन के लिए रेड कलर के लहंगे में देखा गया था. जबकि गौतम को व्हाइट कलर की शेयवानी में देखा गया. इस जोड़े ने समारोह में केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में सात फेरे लिए. पंजाबी दुल्हन और कश्मीरी दूल्हे ने अपने बड़े दिन पर तेलुगु शादी की रस्म थी, जिसे जीलकराब्रेलम कहा जाता है. उन्होंने covid-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया था.

नितिन-शालिनी कंडुकुरी

साउथ एक्टर नितिन ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शालिनी कुंडुकुरी से रविवार 26 जुलाई को शादी की. पारिवारिक सदस्यों के बीच  शालिनी ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. नितिन रेड्डी ने शालिनी से हैदराबाद के ताज फालुकनामा पैलेस में शादी की थी. वे अप्रैल में शादी करने वाले थे, जिसे लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दिया गया था. शादी के मौके पर लाल रंग के कपड़ों में दोनों ने ट्विनिंग की थी. पवन कल्याण और स्क्रीनराइटर त्रिविक्रम श्रीनिवास उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे.

अरमान जैन-अनीसा मल्होत्रा

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से पहले सात फेरे ले लिए थे. इसलिए उनकी शादी एक ग्रैंड वेडिंग थी, जिसमे अरमान की कजिन करिश्मा कपूर-करीना कपूर खान-रणबीर कपूर को शिरकत करते हुए देखा गया था. यह शादी 3 फरवरी, 2020 को मुंबई में हुई थी और इसमें बॉलीवुड और बिजनेस जगत के लोगों ने शिरकत की थी. 

हार्दिक पांड्या - नतासा स्टेनकोविक

कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने विदेशी एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक से शादी कर ली. हार्दिक ने 31 मई, 2020 को इंस्टाग्राम पर नतासा के साथ अपनी शादी की घोषणा की. उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जिसके बाद नताशा ने बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसे उन्होंने अगस्त्य रखा है.

ताहिर शब्बीर-अक्षिता गांधी

'नाम शबाना' फेम एक्टर ताहिर शब्बीर ने इस साल इंटरनेशनल आर्टिस्ट अक्षिता गांधी के साथ शादी कर ली. ताहिर और अक्षिता की सगाई 18 अगस्त, 2020 को हुई और उन्होंने 18 नवंबर, 2020 को शादी कर ली. ताहिर ने 2014 में मनोरंजन में अपना करियर शुरू किया था, जब उन्होंने स्टार प्लस के शो, निशा और उसके कजिन में विराज सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने करीना कपूर खान और सैफ अली खान की फिल्म कुर्बान में भी एक छोटी भूमिका निभाई थी. 2016 में, उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फैन से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और 2017 में, एक्टर ने नाम शबाना में जय की भूमिका निभाई. ताहिर ने फिल्म गिल्टी में दानिश अली बेग की भूमिका निभाई. एक्टर इन सभी के अलावा आने वाले समय में 'ITI - कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर' में विवेक आनंद ओबेरॉय के साथ नजर आने वाले हैं.

सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर

बेखयाली फेम सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर 27 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने 2016 में फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की और पति, पत्नी और वो (2019), कबीर सिंह (2019), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017), यमला पगला दीवाना: फिर से (2018), पल पल दिल के पास (2019) जैसी फिल्मों के लिए गाने कम्पोज किये. हालांकि, शादी की तस्वीरो को शेयर करते हुए सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने कहा था, 'नहीं पता था कि हम एक होने के लिए हैं.'

प्रियांशु पेनयुली-वंदना जोशी

देहरादून में अंतरंग समारोह में प्रियांशु पेनयुली ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस वंदना जोशी के साथ शादी की. शादी 26 नवंबर, 2020 को हुई थी. वे पहले शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से चीजे प्लानिंग के हिसाब  से नहीं हुईं. 

बिस्वा कल्याण रथ-सुलगना पाणिग्रही

मशहूर कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ ने एक्ट्रेस सुलगना से 9 दिसंबर, 2020 को एक अंतरंग समारोह में रचाई शादी. इस खास खबर को दोनों सेलेब्स ने अपने पोस्ट के जरिये फैंस के बीच साझा किया था. बता दें कि सुलगना बॉलीवुड फिल्म मर्डर-2 और रेड में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी देखी जा चुकी हैं.

युजवेंद्र चहल - धनश्री वर्मा

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 22 दिसंबर, 2020 को एक अंतरंग समारोह में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. यह समारोह गुरुग्राम के कर्मा लेक रिसॉर्ट में हुआ. धनश्री और युजवेंद्र ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive