By  
on  

स्‍पाइडर मैन, हल्क जैसे सुपरहीरोज की सौगात देने वाले स्टेन ली का निधन

मार्वल कॉमिक्स के जनक और स्पाइडर मैन, हल्क जैसे कॉमिक बुक सुपर हीरो जैसे किरदारों की सौगात देने वाले स्टेन ली का सोमवार को निधन हो गया. वह 95 साल के थे. स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर, 1922 को न्यूयॉर्क में हुआ था. अमेरिका में कॉमिक बुक संस्कृति का चेहरा माने जाने वाले ली ने सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ सालों से कई बीमारियों से जूझ रहे थे.

उनकी बेटी जे सी ली ने कहा, 'वे हमेशा कुछ नया करते रहने को अपने फैन्स के प्रति एक दायित्व मानते थे. वे अपने जीवन से प्यार करते थे. साथ ही अपने काम के से भी उन्हें काफी लगाव था. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों से उन्हें हमेशा प्यार मिला. उनका कोई सानी नहीं है.'

आपको बता दें क‍ि 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी. बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थोर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive