By  
on  

PeepingMoon 2019: 'गली बॉय' के 'अपना टाइम आएगा' से लेकर गुड न्यूज़ के 'चंडीगढ़ में', इन गानों ने इस साल मचाई धूम   

फिल्म इंडस्ट्री में जीतनी फिल्में नहीं बनती उससे ज्यादा गले और एल्बम रिलीज होती है. कुछ दर्शकों के दिलों को छू जाती है और कुछ आकर चली जाती है पता भी नहीं चलता. इस साल भी इंडस्ट्री में कई गाने रिलीज किए जो लोगों की जुबां पर गुनगुना रहे है. 

जैसा कि साल 2019 को ख़त्म होने में बस कुछ दिन ही रहे गए है. हम आपके लिए ऐसे गानों की लिस्ट लेकर आये हैं, जिन्हे उनके लिरिक्स के लिए, म्यूजिक कम्पोजर के लिए अव्वल दर्जे का इनाम मिलना चाहिए.  

एल्बम 

गली बॉय 


गली बॉय की अनाउंसमेंट होने के बाद ही रणवीर सिंह ने मुंबई बेस्ड रैपर्स के साथ सेशंस अटेंड करने शुरू कर दिए. रैपर डिवाइन और नैज़ी का पॉपुलर एल्बम को फिल्म में रणवीर के लिए रिक्रिएट किया गया लेकिन 'दूरी' गाने ने सभी का दिल जीत लिया, जिसके लिरिक्स जावेद अख्तर और डिवाइन ने लिखे थे और ब्रिटिश प्रोड्यूसर ऋषि रिच ने कंपोज किया था. इन सबके अलावा 'अपना टाइम आएगा' और 'आजादी' गाना नई पीढ़ी की जुबां पर है.  

लुका छुपी


कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' में कई गानों को रिक्रिएट किया गया है. टोनी कक्कर के गाने 'कोका कोला तू' गाने को रिक्रिएट किया गया.  फिल्म में दूसरा गाना अक्षय कुमार 1997 का सुपरहिट गाना 'पोस्टर लगवा दो' को रिक्रिएट किया गया.सुपरहिट इन दो एल्बम के अलावा सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग 'तू लौंग मैं इलाइची' गान को भी रिक्रिएट किया गया. 

कलंक 

 अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनीं फिल्म पार्टीशन की कहानी पर आधारित थी. फिल्म का गाना 'घर मोरे परदेसिया' को लोगों ने ज्यादा प्यार दिया. श्रेया घोषाल ने गाने को अपनी आवाज दी और प्रीतम दा ने संगीत किया. साथ ही अरिजीत सिंह की आअज में फिल्म के टाइटल ट्रैक को भी लोगों ने ख़ासा पसंद किया.  

भारत


भारत के गानों को विशाल- शेखर अलग ऊंचाइयों पर ले गए. स्लो मोशन में गाया हुआ ' चाशनी' गाने को लोगों ने खूब पसंद किया. यूट्यूब पर इस गाने को 28 मिलियन व्यूज मिले हैं.174K लोग लाइक कर चुके हैं. 

कबीर सिंह 


कबीर सिंह' तेलुगू की सुपरहिट फ़िल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ही हैं जिन्होंने तेलुगू वर्जन को डायरेक्ट किया था. यूं तो कबीर सिंह के सभी गाने फैंस को बहुत पसंद आए लेकिन 'मेरे सोनया' और 'तुझे कितना चाहने लगे हम' कबीर सिंह के फैंस को ज्यादा पसंद है. अरिजीत सिंह की आवाज में यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट में है. लोगों ने फिल्म को भी बहुत प्यार दिया.  

सॉन्ग्स
मैं लड़ जाना- उरी

साल के शुरुआत में रिलीज हुई विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी, परेश रावल और मोहित रैना की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' का गाना है. गाने को रोमी, विवेक हरिहरन, शाश्वत सचदेव ने गाया है और म्यूजिक भी उन्होंने दिया है. कुमार ने गाने के बोल लिखे है.  
गुड़ नाल- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म का यह गाना एक वेडिंग सॉन्ग है. इस गाने को नवराज हंस और हरदीप कौर ने गाया है. जबकि लिरिक्स गुरप्रीत सैनी के हैं.  

अपना टाइम आएगा- गली बॉय 


ज़ी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बनें इस गाने को रणवीर सिंह ने गाया है. डब शर्मा और डिवाइन ने कंपोज किया है. इस गाने को सबसे ज्यादा 194 मिलियन व्यूज मिले हैं. 

असली हिप- हॉप- गली बॉय 

Excel मूवीज के बैनर तले बनें इस गाने में रणवीर सिंह असली हिप- हॉप से हिंदुस्तान को मिलान की बात कर रहे हैं. डिवाइन और डब शर्मा ने गाने को आवाज दी है. यह गाना फिल्म के हिट गानों में से एक है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.  गाने को 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

कोका कोला- लुका छुपी


कोका कोला गाना एक पार्टी नंबर ट्रैक है. इस गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने अपने डांस से सबको पागल कर दिया था. इस गाने को आवाज़ दिया है नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने. टी- सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस गाने के बोल टोनी कक्कर मेल्लो डी ने लिखा है. टोनी कक्कर ने म्यूजिक दिया है.   

वे माही - केसरी 


सारागढ़ी युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार और परिणीति की फिल्म केसरी का गाना 'माही वे' रोमांटिक पंजाबी ट्रैक है. ज़ी म्यूजिक कंपनी की निर्मिति में बना इस गाने में अक्षय और परिणीति को फिल्माया गया है. अरिजीत सिंह और असीस कौर ने गाने को आवाज दी है. तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है और लिरिक्स भी उन्होंने लिखे है.  

फर्स्ट क्लास- कलंक 


ज़ी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बनें इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. वहीं इसे कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को शूट करने में चार से पांच दिनों का टाइम लगा था. गाने के कंपोजर प्रीतम ने बताया, इस गाने को लेकर आइडिया ऐसा था कि 50 के दशक का कुछ रेट्रो टाइप निकल कर आए. हमें इमोशन के साथ कुछ फन और मस्ती और मोहल्ले वाले गाने टाइप कुछ चाहिए था. लिरिक्स और ट्यून के साथ बैलेंस बनाना चैलेंजिंग था और वो पल कमाल का था जब हम जो चाहते थे वो पर्दे फाइनल होकर सामने आया.
स्लो मोशन- भारत स्लो मोशन को इरशाद कामिल ने ल‍िखा है. म्यूज‍िक व‍िशाल और शेखर ने  द‍िया है. गाने में पहली बार सलमान खान और द‍िशा पाटनी एक फ्रेम में नजर आए थे. टी- सीरीज की बैनर तले बनें इस गाने को 87 मिलियन व्यूज मिले हैं.  साथ ही गाने में सलमान रेट्रो लुक में नजर आए थे. 

बेखयाली- कबीर सिंह 


कबीर सिंह का यह गाना आज के युवा प्रेमियों के बीच पॉपुलर है. गानें में शाहिद और कियारा के बीच की लव स्टोरी की एक झलक दिखाई गई है. गाने को सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है जबकि इसे इरशाद कामिल ने लिखा है. बता दें कि 'कबीर सिंह' तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहिद एक ड्रग अडिक्ट और शराबी डॉक्टर का किरदार निभाया है.  

तुझे कितना चाहने लगे हम- कबीर सिंह


 टी- सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस गाने में कियारा आडवानी और शाहिद के बीच की केमिस्ट्री भी दिखाई गई है. इस गाने को अरिजीत सिंह और मिथुन ने गाया है और मिथुन ने ही गाने के बोल भी लिखे है. शाहिद और कियारा पर फिल्माए इस गाने को 43 मिलियन व्यूज मिले हैं.  

ओ साकी- बाटला हाउस 


टी- सीरीज की प्रस्तुति में 'बाटला हाउस' का यह गाना एक स्पेशल आइटम सॉन्ग है . इस गाने को कंपोजर तनिश बागची ने रीक्रिएट किया है और सिंगर नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार और बी प्राक ने गाया है. गाने के लिरिक्स ऑरिजिनल वर्जन से बिल्कुल अलग हैं. इस गाने को टी- सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. यूट्यूब पर नोरा के इस आइटम सॉन्ग को 85 मिलियन व्यूज मिले हैं. 

साइको सैयां- साहो

इस सॉन्ग को लिखा और डायरेक्ट किया है सुजीत ने, जबकि कोरियॉग्रफर हैं राजू सुंदरम. इस गाने को आवाज दी है ध्वनि भानुशाली, सचेत टंडन और तनिष्क बागची ने. लिरिक्स भी तनिष्क बागची के ही हैं. गाने को 1,812,083 views मिल चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

इक मुलाकात- ड्रीम गर्ल  

ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे नुशरत भरुचा और आयुष्मान खुराना पर फिल्माया गया है. मीट ब्रोस द्वारा रचित सूफी-प्रेरित गीत, इक मूलाकत को अल्तमश फरीदी और पलक मुच्छाल ने गाया है जिसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं.

पल पल दिल के पास गाना रिलीज 


यह फिल्म का टाइटल साॅन्ग है. ये रोमांटिक साॅन्ग आज युवाओं की पसंद है. यंगस्टर्स ने इसे इतना सर्च किया है कि गूगल ट्रेंड की लिस्ट में ये सातवें पायदान पर हैं. ये फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज हुआ है.  फिल्म उतनी नहीं चल पाई जीतनी उम्मीद थी लेकिन गाने को 70 मिलियन व्यूज मिले है. 

घुंगरू- वॉर 


यश राज फिल्म्स की निर्मिति में बनीं रितिक रोशन, टाइगर शरीफ और वाणी कपूर की फिल्म 'वॉर' का यह गाना एक पार्टी नंबर है, जो इस साल के सुपरहिट गानों में से एक  है. यह गाना रितिक और वाणी पर फिल्माया गया है और इसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. विशाल और शेखर की सुपरहिट जोड़ी ने म्यूजिक दिया है और कुमार ने गाने के बोल लिखे है.   

शैतान का साला बाला- हॉउसफुल 4 


शैतान का साला गाने को सोहैल सेन ने म्यूजिक दिया है. सोहैल सेन और विशाल डडलानी ने गाने को आवाज दी है. फरहाद सामजी ने गाने के बोल लिखे है.   

ओढ़नी- मेड इन चाइना गाना रिलीज 

 सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले बनें इस डान्स सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी है. गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है जबकि इसे निरेन भट्ट और जिगर सरिया ने लिखा है.  

धीमे- धीमे- पति पत्नी और वो 


फिल्म  पति पत्नी और वो का सॉन्ग धीमे-धीमे परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है. गाने में कार्तिक, भूमि और अनन्या का लव ट्राएंगल दिखाया गया था.  

 मुन्ना बदनाम हुआ- दबंग 3

'दबंग 3' के आइकॉनिक गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' को बदलकर फिल्म की तीसरी कड़ी में 'मुन्ना बदनाम हुआ' किया गया. साजिद- वाजिद ने म्यूजिक दिया है. बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने गाने को अपनी आवाज दी है. दानिश साबरी ने लिरिक्स लिखे है.   

चंडीगढ़ में- गुड न्यूज़ 


यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है. गुड न्‍यूज के 'चंडीगढ़ में' गाने को तनिष्‍क बाग्‍ची ने लिखा है. इसमें बादशाह, हार्डी संधू, लीसा मिश्रा और अनीस कौर ने म्‍यूजिक और आवाज दी है. यह पार्टी सॉन्‍ग है. इसमें करीना कपूर और कियारा आडवाणी डांस फ्लोर पर मूव लगाते दिख रही हैं. उनका साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ देते दिख रहे हैं.  गाने को 42 मिलियन व्यूज मिले है और 401K लोग लाइक कर चुके हैं. 

(Source:PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive