By  
on  

यंग ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई 'लुका छुपी',कार्तिक-कृति का बढ़िया काम

कास्ट : कृति सैनन, कार्तिक आर्यन, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी
लुकाछुपी कहानी है एक यंग लड़के की जिसका नाम गुड्डू शुक्ला(कार्तिक आर्यन) है.गुड्डू मथुरा का है और केबल न्यूज टीवी रिपोर्टर है.वहीं रश्मि कल्चर प्रोटेक्शन ग्रुप के हेड त्रिवेदी जी(विनय पाठक) की बेटी है.गुड्डू और रश्मि को मिलते ही प्यार हो जाता है लेकिन छोटे शहर में प्रेमी-प्रेमिका के लिए कई बंदिशें हैं जिसकी वजह से वह चाहकर भी मिल नहीं पाते.मिलने-जुलने की उनकी लुकाछुपी को ही फिल्म का टाइटल बना दिया गया है.

दोनों इसी से परेशान होकर लिव इन में रहने का मन बनाते हैं.यह आइडिया रश्मि का होता है जो कि काफी खुले विचारों की है.जब वह गुड्डू को यह आईडिया बताती है तो वो चौंक जाता है क्योंकि भारतीय समाज में इसे बहुत ही बुरा माना जाता है. दोनों लिव इन में रहना चालू करते हैं और इसकी खबर उनके परिवारों को लग जाती है.फिर क्या उतार चढाव आते हैं, फिल्म में यही मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है.

निर्देशन की बात करें तो लक्ष्मण उतेकर का निर्देशन अच्छा है.उन्होंने कहानी के जरिए फिल्म को बांधे रखने की भरपूर कोशिश की है.हालांकि सबसे दयनीय स्थिति राइटर रोहन शंकर की है जिन्होंने फिल्म में रश्मि के किरदार को काफी कमतर बनाने की कोशिश की है.जैसे कि रश्मि शादी के बाद भी काम करना चाहती है लेकिन जब वह गुड्डू की फैमिली के साथ लिवइन में रहने लगती है तो वो काम करने के आईडिया पर विचार भी नहीं करती.इसके अलावा दो मेच्युर लोग अपने तरीके से जीवन जीने को स्वतंत्र हैं इसके बावजूद उन्हें साथ रहने के लिए हर तरह की एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है.

एक्टिंग की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपने चार्मिंग अंदाज से दिल लूट ले जाते हैं.उन्हें इग्नोर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.उनका हर सीन एंगेजिंग और लाजवाब है.कृति ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.वह मॉडर्न यंग वुमेन के रोल में फिट बैठती हैं जो कि समाज की दकियानूसी कुरीतियों से बखूबी जूझती हुई नजर आती हैं.सपोर्टिंग रोल में पंकज त्रिपाठी बेहद मजाकिया हैं.उन्होंने बाबू लाल का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया है.गुड्डू के दोस्त अब्बास बने अपारशक्ति खुराना बने ने ह्यूमर और मजेदार डायलॉग डिलीवरी से सबका दिल जीत लिया है.फिल्म दो घंटे छह मिनट की है और आप इसे भरपूर एन्जॉय करेंगे.फिल्म से यंग जनरेशन काफी रिलेट करेगी और उसे पसंद भी आएगी.

पीपिंगमून इस फिल्म को देता है 3.5 स्टार्स

Recommended

PeepingMoon Exclusive