By  
on  

चक रसेल विद्युत जामवाल के साथ 'जंगली' में नहीं दिखा पाए अपना जलवा

'जंगली' फिल्म से जुडी दो ऐसी बातें हैं जो उसे कमजोर बना रही हैं. जिसमे पहली बात यह है कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल को अमेरिकन फ़िल्में जैसी द स्कॉर्पियन किंग, इरेजर, द मास्क और नाइटमेयर को ही डायरेक्ट करना के साथ बने रहना चाहिए था. और ना की 'जंगली' जैसी बुरी बॉलीवुड कहानियों में कुछ खास करने की कोशिश करनी चाहिए थीं. वहीं दूसरी तरफ विद्युत जामवाल को अपनी कमांडो फिल्म्स की तरह ही किसी फिल्म के लिए थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए था. बता दें कि उनपर फिल्म में हाथियों की तलाश कर रहे एक पशु चिकित्सक का किरदार कुछ खास जंचता हुआ नहीं नजर आ रहा है.

फिल्म का एक हिस्सा जो उसे बचा रहा है, वह है भारत में हाथियों के साथ हो रहे हृदयहीन अपराध. और इस वजह से चक रसेल ने बॉलीवुड की तरफ अपना रुख किया ताकि वह इस खास पहलू पर रोशनी डाल सकें. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आप राज नायर के रूप में विद्युत को देखेंगे, जो ओडिशा में अपने पिता के हाथियों के रिजर्व में लौटता है, और वहां मौजूद शिकारियों को ढूंढता है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानवरों का शिकार कर उनका सौदा करते हैं. इन सभी जानवरो में से एक भोला नाम का हाथी होता जो राज का बचपन का दोस्त है.

इन सभी बातों के बाद फिल्म में आप राज के किरदार को पशु चिकित्सक होने के साथ-साथ एक शानदार एक्शन से भरपूर शख्स के रूप में भी देखेंगे, जो एक-एक कर सभी शिकारियों का सफाया कर देता है और इस तरह से अपने दोस्त भोला (हाथी) की मौत का भी बदला लेता है. फिल्म से लोगों को जोड़े रखने के लिए इसकी कहानी उतनी मजबूत नहीं है और साथ ही फिल्म के डायलॉग्स भी कुछ खास नहीं हैं. फिल्म में आप हाथियों से जुड़े सीन्स को देखेंगे जो आपको नेशनल ज्योग्राफिक, डिस्कवरी और एनिमल प्लैनेट की याद दिलाएगी.

फिल्म में विलन के किरदार में मौजूद दिग्गज कलाकार अतुल कुलकर्णी के अलावा मकरंद देशपांडे और अक्षय ओबेरॉय आपको फिल्म के प्लाट में कही खोये हुए नजर आएंगे. वहीं फिल्म में नजर आ रही नई एक्ट्रेस पूजा सावंत अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. फिल्म की कमजोर कहानी के कारण उसके ऐक्टन सीन्स भी अपना मनोरंजन नहीं कर पाएंगे. चक रसेल इस फिल्म के जरिये एक बॉलीवुड फिल्म बनाना चाहते थे जिसमे सभी चीजे मौजूद हो लेकिन वह असफल रहे.

पीपिंगमून जंगली को देता है '2.5' मून

Recommended

PeepingMoon Exclusive