'रणबीर को राम के रूप में लोग स्वीकार करेंगे?', रामायण की कास्टिंग से खुश नहीं सुनील लहरी
Credit :
Tanu Shukla
Date: 19-Jun-2024
नितेश तिवारी की रामायण लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में और सई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी.
Credit :
Tanu Shukla
Date: 19-Jun-2024
अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी ने कास्टिंग को लेकर रिएक्ट किया है.
Credit :
Tanu Shukla
Date: 19-Jun-2024
सुनील लहरी ने कहा- 'पोस्टर में मुझे उनका लुक पसंद आया. ये बहुत अच्छा है और जैसा कि वो स्मार्ट हैं, वो रोल में परफेक्ट दिखेंगे. लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे.'
Credit :
Tanu Shukla
Date: 19-Jun-2024
उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें अपनी पुरानी परफॉर्मेंस को खत्म करना होगा और इसके साथ बाहर आना होगा. खासतौर पर एनिमल जैसी फिल्म करने के बाद अब लोगों के लिए उन्हें राम के रोल में देख पाना काफी मुश्किल होगा.'