By  
on  

करण सिंह ग्रोवर ने बताई अपने नए टैटू बनवाने के पीछे की कहानी

टैटू बनवाना किसी के लिए जुनून और यादों की अभिव्यक्ति हो सकती है; इसके अलावा ये किसी के व्यक्तित्व का जश्न मनाने का भी एक शानदार तरीका हैं. करण सिंह ग्रोवर के बारे में पहली चीज़ जो आपने नोटिस की होगी वो है उनके टैटू अबतक तो आपको पता ही चल गया होगा कि करण को टैटू से कितना प्यार है. 

जाहिर है कि करण सिंह ग्रोवर के टैटूस का एक पैटर्न है. ऐसा लगता है कि सिंह ग्रोवर कई विश्वासों को मानते हैं. उनकी दाहिनी भुजा पर बाइबल के संदर्भ में और बाईं ओर एक चीनी ओरिजिन की टैटू डिज़ाइन बनी हुई है. उन्होंने अपने पैरों पर एक ड्रैगन और एक शिव टैटू भी बनवाया है। इनके  अलावा, अभिनेता ने एक बार फिर 'ओम मणि पद्मे हम'  लिखा हुआ टैटू बनवाया है जो बौद्ध धर्म की फिलॉसिपी है. 

करण सिंह ग्रोवर ने 'कसौटी जिंदगी की 2' को कहा अलविदा, स्टार कास्ट ने एक्टर को दी धमाकेदार फेयरवेल पार्टी

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And another one. Om Mani Padme Hum Thank you @saviodsilvasfineartstudio for this masterpiece !

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on

 

इसके बारे में बात करते हुए करण सिंह ग्रोवर ने कहा, "मैं इस टैटू के लिए बेहद ही उत्साहित था. मुझे ये लम्बे समय से करना था. हर टैटू मेरे लाइफ में एक नया चरण लेकर आता है और ये भी इससे अलग नहीं है. मैं बुद्धिज़्म की सीख की वजह से एक इंसान के तौर पर और ज्यादा केंद्रित हो गया हूं और अब पता चल पाया है कि शांतिपूर्ण होने का असली मतलब क्या है. मेरा नया टैटू इस बुद्धिमत्ता को ट्रिब्यूट है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive