By  
on  

दिग्गज कलाकार विश्वमोहन बडोला के निधन पर बेटे वरुण ने लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'पिता ने हमेशा मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए कहा'

छोटे पर्दे के पॉपुलर अभिनेता वरुण बडोला के पिता विश्वमोहन बडोला ने सोमवार को आखिरी सांस ली. वे एक अद्भुत सिंगर और जर्नलिस्ट भी थे. विश्वमोहन बडोला के निधन पर दिग्गज कलाकार के बेटे वरुण बडोला ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर पिता के प्रती अपनी फीलिंग्स जाहिर की है. 

वरुण बडोला ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'बहुत से लोग ये कहते हैं कि उनके बच्चे उनकी बात नहीं सुनते. लेकिन वे भूल जाते हैं कि बच्चे हमेशा उन्हें देख रहे हैं. मेरे पिता ने मुझे कभी भी सिखाने के लिए नहीं बैठाया. उन्होंने मेरे लिए सीखने का एक तरीका बनाया. उन्होंने ऐसा उदाहरण सेट किया कि मेरे पास उसे फॉलो करने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. मैंने इस बात का विरोध किया कि लोग मुझे आपके बेटे की तौर पर जज करते हैं. तो उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें लगता है कि मेरा नाम तुम्हारे लिए बाधा है तो जाओ अपनी पहचान बनाओ. उन्होंने मुझे हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए कहा. मुझे एक आदमी बना दिया. बिना कोई गलती किए वह एक लीजेंड थे, लेकिन मेरे लिए, वह मेरे पिता थे. एक पिता जो हमेशा देखता और हमेशा सुनता रहता था. अब वे नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा कई रूपों में बनी रहेगी.'

Recommended Read: 'मेरे डैड की दुल्हन' अभिनेता वरुण बडोला के पिता का हुआ निधन 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varun Badola (@badolavarun)

बता दे कि  वरुण के पिता विश्व मोहन बडोला भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता थे. वह थिएटर के प्रति अपने व्यापक काम के लिए बड़े पैमाने पर जाने जाते हैं. वह कई नाटकों का हिस्सा रहे हैं और 50 से ज्यादा सालों तक अपनी मौजूदगी से थिएटर को आशीर्वाद दिया है. अपनी कामकाजी उम्र में, वह रंगमंच के लिए समर्पित थे और इसके प्रति उन्होंने बेहद योगदान दिया है. उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए करीब 400 नाटकों में काम किया था. वीएम वडोला आखिरी बार तब्बू,  मनोज वाजपेयी स्टारर 'मिसिंग' में दिखाई दिए थे.  
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive