
अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनीं सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, कुमुद मिश्रा, कृतिका कामरा, डिनो मोरिया और गौहर खान की तांडव अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो गयी है. सीरीज को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है. सभी किरदारों की खूब तारीफ़ हो रही है. गौहर अपने किरदार को लेकर चर्चा में है. बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी तांडव देखी और उन्हें खूब पसंद आयी.
सिद्धार्थ ने गौहर के रोल की सराहना करते हुए कहा कि उनके दिमाग में भी तांडव चल रहा है. अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तांडव के 3 एपिसोड देखें और तब से मेरा दिमाग तांडव कर रहा है. यह बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया है और कहानी दिलचस्प है. आप भी देखो. गौहर खान की भूमिका बहुत अच्छी है. मुझे बहुत पसंद है.' इसपर गौहर ने लिखा है, 'धन्यवाद बहुत अच्छी बात हैl आप एक स्टार अभिनेता है.'
Hehe so cute . Thank you , you star . @sidharth_shukla https://t.co/WU5F40oLnr
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 15, 2021
सिद्धार्थ और गौहर ने बिग बॉस 14 में बतौर तूफानी सीनियर्स अंदर एंट्री ली थी. इन दोनों के साथ हिना खान भी नजर आयी थी. बता दें, 9 एपिसोड में बनाई गई यह पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 15 जनवरी को OTT पर रिलीज हुई है.