By  
on  

'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली और 'कुर्बान हुआ' एक्टर करण जोटवानी को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

महाराष्ट्र में एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिन प्रति दिन बढ़ती संख्या के कारण राज्य की हालत खराब हो रही है. फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद एक कई लोगों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. 

छोटे की पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जो इन दिनों 'अनुपमा' सीरियल की शूटिंग में व्यस्त है उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शो में उनके बड़े बेटे का किरदार निभा रहे आशीष मेहरोत्रा का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटव आया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आशीष ने इसकी जानकारी अपनी टीम को दी थी और दो अप्रैल की सुबह रुपाली की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रुपाली ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मां कोरोना देवी....तू है की नहीं...(Mild to Asymptomatic). ये क्या हुआ, कैसा हुआ, कब हुआ, जब हुआ, तब हुआ....छोड़ो ये न पूछो. इस तरह से पॉजिटिव नहीं होना चाहती थी. सभी लोग अपना ध्यान रखिए. मेरे परिवार और अनुपमा परिवार पर अपना प्यार बरसाते रहें. माफ कीजिएगा, पूरे सुरक्षा के बाद भी न जाने कहां से कैसे हो गया. मैंने परिवार और लोगों से दूर खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मेरे परिवारवालों ने भी टेस्ट कराया है और रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहे हैं...उनके लिए प्राथना करें. अनुपमा की टीम भी अपना टेस्ट करा रही है. आप सभी अपना प्यार भेजते रहें.' 

 

'कुर्बान हुआ' फेम एक्टर करण जोटवानी को हुआ कोरोना

 
दूसरी तरफ 'कुर्बान हुआ' फेम एक्टर करण जोटवानी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है और इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दी है.

दुर्भाग्य से मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है सभी लक्षणों के साथ. मैं सभी से रिक्यूएस्ट करता हूं कि पिछले कुछ वक्त में मेरे संपर्क में जो भी आए है वो अपना-अपना टेस्ट करवा लें. मेरे लक्षण में तेज़ बुखार से लेकर शरीर-दर्द, सिरदर्द और खांसी तक शामिल है. यह नैतिक रूप से आपकी सामाजिक ज़िम्मेदारी है कि आप अपने शरीर में लक्षणों या किसी अनहोनी को महसूस करने के लिए ईमानदार और मुखर हों और लाल झंडा उठाएं. खैर, यह एक महामारी है.

 

 

करण ने आगे लिखा, 'इन लक्षणों को लेकर मुझे पिछले ददो दिनों से बुरे सपने भी आ रहे थे. मैं आपको डराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, सिर्फ बताने की कोशिश कर रहा हूं कि मैंने कैसा महसूस किया.  वायरस की सीमा घातक है. सुरक्षित रहें. मास्क ऊपर. स्वच्छता करें.  

 

(Source: Instagram)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive