By  
on  

ह्रदय गति रुकने से जाने माने न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का हुआ निधन, कोरोना से भी थे संक्रमित 

पत्रकारिता जगत के जाने- माने न्यूज़ एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का आज दोपहर हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका.रिपोर्ट्स बताती है कि रोहित कोरोना से भी संक्रमित थे जिसने अब तक न जाने कितने परिवारों को तबाह कर दिया है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत स्तब्ध हो गया. 

 

रोहित की उम्र महज 40 साल थी. वो अपने पीछे दो छोटी बच्चियों और पत्नी को छोड़ गए हैं. रोहित के पूर्व सहकर्मी और जी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी. इसके लिए मैं तैयार नहीं था. यह भगवान की नाइंसाफ़ी है.... ॐ शान्ति. ' 

 

 

रोहित आज तक पर 'दंगल' शो होस्ट कर रहे थे. 

Recommended