By  
on  

'रामायण' के रावण अरविन्द त्रिवेदी के निधन की झूठी खबर पर सुनील लहरी ने किया रियेक्ट, कहा- भगवान की दया से वो ठीक हैं

महामारी के कारण इन दिनों कई स्टार्स के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर उड़ने लगती है. हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने सिंगर लकी अली के निधन की झूठी खबर भी इंटरनेट पर वायरल होने लगी थी, जिसके बाद उनकी दोस्त नफीसा अली सोढ़ी को ट्विटर पर बताना पड़ा कि वो बिलकुल स्वस्थ है उन्हें कोरोना नहीं हुआ है. अब कल रात से रामायण में रावण निभा चुके अरविन्द त्रिवेदी के भी निधन की झूठी खबर उड़ रही है. हालांकि लक्षमण का रोल निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी ने इन खबरों को झूठा बताया. 

 अरविंद त्रिवेदी की तस्वीरें शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा, आजकल कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से, ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) की झूठी खबर, मेरी प्रार्थना है झूठी अफवाह फैलाने वालों से कृपया करके इस तरह की खबर ना फैलाए... भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

पिछले साल भी अरविन्द के निधन की झूठी खबर उड़ी थी. उस समय उनके भतीजे ने ट्विटर पर सफाई दी थी कि अरविंद बिल्कुल ठीक हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में एक बार फिर से रामायण का प्रसारण टीवी पर हो रहा है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive