By  
on  

हर्षद मेहता को शेयर मार्केट के कुंवे में लगानी थी डूबकी पर था रिस्क, 'Scam 1992 – The Harshad Mehta Story' का ट्रेलर हुआ जारी 

हंसल मेहता की वेब सीरीज 'Scam 1992 – The Harshad Mehta Story' का ट्रेलर जारी हो गया है. 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर सीरीज रिलीज होगी. नयी रिलीज डेट के बारे में खुद हंसल मेहता ने जानकारी साझा की थी. हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी निभा रहे हैं. प्रतिक कई गुजराती फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वह मेरे पिया गए रंगून नाम की हिंदी फ़िल्म में नज़र आ चुके हैं.

कुछ दिन पहले हंसल ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी 9 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम होगी, जिसकी कहनी 1980 और 90 के मुंबई में सेट है. स्कैम 1992 एक स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की ज़िंदगी को फॉलो करती है, जिसने अकले स्टॉक मार्केट को ऊंचाई दी और फिर भयावह गिरावट भी.'

सीरीज की कहानी 'द स्कैमः हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे' से ली गई है. इस किताब को पत्रकार सुचेता दलाल और उनके पति देबाशिस बसु ने मिलकर लिखा है. 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' के अलावा अभिषेक बच्चन की फ़िल्म 'द बिग बुल' भी हर्षद मेहता की कहानी पर ही है. फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के किरदार में हैं. कोकी गुलाटी निर्देशित फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा निकिता दत्ता और इलियाना डिसूजा अहम भूमिका हैं.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive