By  
on  

अमेरिकन प्रोड्यूसर के कॉपीराइट याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 'द व्हाइट टाइगर' की रिलीज पर रोक लगाने से किया इंकार 

आज प्रियंका चोपड़ा जोनस, राजकुमार राव और आदर्श गौरव की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' आज पूरे विश्व में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि रिलीज से कुछ देर पहले अमेरिकन प्रोड्यूसर जॉन हार्ट ने कॉपी राइट मुद्दे को लेकर याचिका दायर की थी. प्रोड्यूसर ने दिल्ली हाईकोर्ट से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका की थी. 

गुरुवार की देर शाम को सुनवाई करते हुए जस्टिस सी हरि शंकर ने प्रोड्यूस की तरफ से लगाई गई रोक की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज होने से महज 24 घंटे से भी कम वक्त में कोर्ट में गुहार लगाने के दौरान एक भी कारण नहीं बताया गया. 

 

दरअसल, जॉन हार्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि फिल्म वाइट टाइगर जिस किताब पर आधारित है वह किताब अरविंद एडिगा नाम के लेखक की है. हार्ट का दावा है कि उन्होंने लेखक से यह फिल्म बनाने के राइट लिए हुए हैं.अदालत ने फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ को समन जारी किया. यह फिल्म आज रात ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है.  

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. अरविंद अडिगा के बेस्ट सेलर नॉवेल पर बनी इस अंग्रेज़ी-हिंदी फिल्म से आदर्श गौरव फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive