By  
on  

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाने से पहले इसलिए डर गए थे राजकुमार राव, ये थी वजह

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा' जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है. सरकार ने नेताजी को जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है. सुभाषचंद्र बोस का अंतिम जीवन काफी रहस्यमई भरा रहा और शुरुआती जीवन हौसलों की उड़ानों से भरा रहा और शुरुआती जीवन हौसलों की उड़ानों से भरपूर. आज उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में में एक मार्गदर्शक, प्रेरक, राष्ट्रवादी और एक रियल हीरो के तौर पर याद किया जाता है.

नेताजी के जीवन पर भारतीय सिनेमा जगत में बहुत काम हुआ है. एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के तहत बोस डेड\अलाइव नाम की एक वेब सीरीज में नेताजी के जीवन में झांका गया था. सीरीज में एक्टर राजकुमार राव ने सुभाषचंद्र बोस का रोल प्ले किया था. इस वेब सीरीज को आप देखेंगे तो यकीनन एक समय के बाद आपको लगेगा की राजकुमार राव हैं ही नहीं सिर्फ नेताजी ही हैं. वेब सीरीज में उनके अभिनय की बहुत तारीफ की गई थी. मगर बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि राजकुमार राव इस रोल को प्ले करने से पहले बहुत घबराए हुए थे. राजकुमार ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैं बहुत डरा हुआ था. मैं इस समय बहन होगी तेरी नाम की एक फिल्म में काम कर रहा हूं. इसके ठीक बाद मुझे ये सीरियस रोल प्ले करना है और इस जोन में जाना है. ये मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है.' 

Recommended Read: The White Tiger Review: प्रियंका चोपड़ा जोनस, राजकुमार राव और आदर्श गौरव की ये फिल्म करती है भारत की क्लास बेस्ड सोसाइटी पर करारा प्रहार


बता दें कि, इस सीरीज को साल 2017 में दर्शकों के सामने पेश किया गया. यह सीरीज अनुज धर की किताब 'इंडियाज बिगेस्ट कवर-अप' पर आधारित रही है. राजकुमार राव के अलावा इसमें नवीन कस्तूरिया और पत्रलेखा ने भी अहम किरदार निभाया था. एकता कपूर ने इस सीरीज का निर्माण किया था. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive