By  
on  

तांडव विवाद: अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल हेड अपर्णा पुरोहित ने लखनऊ में दर्ज करवाया अपना बयान  

हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में अली अब्बास जफ़र की वेब सीरीज 'तांडव' के मेकर्स अब तक काफी कुछ झेल चुके हैं. हालांकि विवाद को बढ़ता देखने के बाद मेकर्स ने तुरंत उस सीन को हटा दिया जहां अभिनेता मोहम्मद जीशान आयूब भगवान् शिव का मजाक उड़ा रहे हैं. अब, अमेजॉन प्राइम वीडियो की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित मंगलवार की दोपहर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के जज दिनेश कुमार सिंह नेआदेश देते हुए कहा था कि, 'आपके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जो भी विवेचना में साक्ष्य औए बयान मांगे जा रहे हैं. उसमें सहयोग करिये. '

पुलिस उपायुक्त सोमेन बारा ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि अपर्णा ने अदालत के निर्देशानुसार हजरतगंज पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज कराया. कुछ सवाल पूछे गए थे और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से बुलाया जाएगा. तांडव से संबंधित मामले में जांच जारी है. 

18 जनवरी को तांडव के मेकर्स पर केस दर्ज हुआ था. एक सीन को लेकर कुछ राजनीतिक संघठनों ने विरोध किया. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive