By  
on  

'फाइंडिग अनामिका' से लेकर 'द फैबुलस लाइट्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2' समेत 'धर्मेटिक' के ये 5 शोज और फिल्में इस साल नेटफ्लिक्स पर होंगी रिलीज

नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की है. उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स इंडिया पर कौनसी फिल्म और सीरीज आने वाली है. इसमें कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं. वहीं करण जौहर के 'धर्मेटिक' की वेब सीरीज और फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जिसमें फाइंडिग अनामिका, अजीब दास्तान, मीनाक्षी सुन्दरेश्वर, द फैबुलस लाइट्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2, सर्चिंग फॉर शीला शामिल है. 

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शोज और फिल्मों के पोस्टर के साथ इसका ऐलान किया है. साथ ही करण ने टीम  'धर्मेटिक' को बधाई भी दी है. 

एमएक्स प्लेयर की रक्तांचल 2 से करण पटेल कर रहे हैं वेब डेब्यू, शूटिंग के लिए अगले हफ्ते वाराणसी होंगे रवाना 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बता दें कि कुछ दिनों पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा था कि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट को स्पेसिफाई करना होगा कि वो कंटेंट किस उम्र के लोगों के लिए है. इसका मतलब यह है कि उन्हें बताना होगा कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट U (यूनिवर्सल), U/A 7+, U/A 13+, U/A 16+ और A (एडल्ट) में से कौन सी कैटेगरी का है. उन्होंने ये भी कहा था कि इन चीजों पर ध्यान रखने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी इसके साथ यह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की भी जिम्मेदारी है कि वो सेल्फ रेगुलेशन की प्रतिक्रिया को फॉलो करें.

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive