By  
on  

स्कैम1992 की सफलता के बाद निर्देशक हंसल मेहता ने की दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट,स्कैम 2003- 'द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी'

पिछले साल सोनी लिव पर हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' आयी थी. सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब एक और स्कैम पर सीरीज बनने की अनाउंसमेंट हो गयी है. फ्रेंचाइजी दूसरे सीजन में स्कैम 2003 की कहानी दिखाई जाएगी. 

प्रोडक्शन कंपनी Applause Entertainment ने आज सोशल मीडिया पर सीरीज की अनाउंसमेंट की और स्कैम 2003- द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी के बारे में जानकारी दी. इस सीरीज की कहानी को पत्रकार संजय सिंह की हिंदी बुक 'रिपोर्टर की डायरी' से ली गई है. संजय ने उस समय घोटाले की बड़ी स्टोरी को ब्रेक किया था.

सीरीज में बताया जाएगा कि कैसे कर्नाटक के खानपुर का तेलगी 20 हजार करोड़ के घोटाले का मास्टर माइंड बनकर उसे अंजाम देता है. लेखक संजय सिंह के साथ मराठी के जाने-माने निर्देशक किरन यदनोपावितइसकी स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. यह सीरीज अगले साल सोनी लिव पर रिलीज होगी.

 

 

कौन है अब्दुल करीम तेलगी
बता दें, करीम तेलगी स्टैम्प पेपर घोटाले का आरोपी होता है. 16 राज्यों में इसके तार फैले रहते है. साल 2001 में अजमेर से इसे गिरफ्तार किया जाता है. 20 करोड़ के घोटाले पर उन्हें 30 साल की सजा सुनाई जाती है. वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे. उनपर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना भी था. इसके साथ उसके साथियों को भी 6-6 साल की सजा हुई थी।.26 अक्टूबर 2017 को तेलगी की मौत हो गई थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive