अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को फिल्म का प्रीमियर होगा. फिल्म को अभिषेक दुधैया ने डायरेक्ट किया है. वहीं भूषण कुमार के साथ गिन्नी खनूजा कृष्ण कुमार, वजीर सिंह और खुद अभिषेक दुधैया फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि, '1971, भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.' बता दें कि, 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा नोरा फतेही, प्रणिता सुभाष और एमी विर्क भी हैं.
1971. THE GREATEST BATTLE EVER FOUGHT.#BhujThePrideOfIndia releasing on 13th August only on @DisneyplusHSVIP.#DisneyPlusHotstarMultiplex@duttsanjay #SonakshiSinha @AmmyVirk #NoraFatehi @SharadK7 @pranitasubhash @ihanaofficial @AbhishekDudhai6 #BhushanKumar @TSeries pic.twitter.com/TSbFkklrCa
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 6, 2021
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म है. जिसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युघ्द पर बेस्ड है, जिसमें अजय देवगन तत्कालीन भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज विजय कार्णिक के किरदार में हैं. इस युद्ध के दौरान स्क्वैड्रन लीडर विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे, यहां कि एयरस्ट्रिप (हवाईपट्टी) तबाह हो गई थी। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से बारी बमबारी की जा रही थी. इस समय एयरबेस पर उनके साथ 50 एयरफोर्स और 60 डिफेंस सिक्योरिटी के लोग मौजूद थे. विजय कार्णिक और उनकी टीम ने इलाके की महिलाओं की मदद से हवाईपट्टी को फिर से तैयार किया. उन्होंने इलाके की 300 महिलाओं के साथ मिलकर उसे फिर से तैयार किया ताकि भारतीय सेना के जवानों को लेकर जाने वाली फ्लाइट वहां आसानी से लैंड कर सकें.
(Sourec: Twitter)