By  
on  

'दिल गलती कर बैठा है' में एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखे मौनी रॉय-जुबिन नौटियाल, गुरमीत चौधरी और हिमांश कोहली ने दिया सरप्राइज अपियरेंस

जुबिन नौटियाल और मौनी रॉय का मोस्ट अवेटेड म्यूज़िक वीडियो 'दिल गलती कर बैठा है' रिलीज हो चुका है. यह गाना एक ग्रूवी नंबर है जिसमें जुबिन-मौनी का रोमांस हाईलाइट है. वीडियो में अभिनेता गुरमीत चौधरी और हिमांश कोहली भी हैं.
 'दिल गलती कर बैठा है' गाने में मौनी रॉय और जुबिन पहली बार साथ आए हैं. चार मिनट के इस वीडियो में जुबिन मौनी के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं.  दोनों की केमिस्ट्री और डांस ने फैंस का दिल जीत लिया. साड़ी और फिर गाउन दोनों में मौनी स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स से भी इंप्रेस करती हैं. 

अंगद बेदी और हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'मैं भी बरबाद' है विश्वासघात की नए अंदाज में दिखाई गयी कहानी


इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है और सूफी गायन दानिश साबरी ने किया है.म्यूजिक वीडियो को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है.. गाने के बोल मनोज मुन्तसिर के हैं. संगीत मिट ब्रोज ने दिया है.

(Source: YouTube) 

Author

Recommended