By  
on  

'काफिर' के ट्रेलर में दीया मिर्ज़ा और मोहित रैना की शानदार एक्टिंग का नमूना देख दंग रह जाएंगे आप

आज कल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वृद्धि देखने मिल रही है और इस तरह से विभिन्न शैलियों पर शो और अद्भुत कहानियों को बनाया जा रहा है. ऐसे में अब, ज़ी 5  पर इस 15 जून के रिलीज होने वाली 'काफिर' में दीया मिर्जा और मोहित रैना स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. आपको बतादें कि 'काफिर' के शानदार ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. जिसे देख आपके लिए इसके रिलीज होने का इंतज़ार करना मुश्किल हो जाएगा.

इस वेब सीरीज के टीज़र और पोस्टर जारी होने के बाद इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में आप एक छोटी लड़की को भारत के राष्ट्रीय गान को गाते हुए देखेंगे, जिसके बाद जब वह अपनी मां को देखती है. ट्रेलर के सीन्स को देख आप समझ पाएंगे कि यह आपके द्वारा अब तक देखी जा चुकी इंडिया और पाकिस्तान की सीरीज जैसी नहीं है. 

ट्रेलर में दीया (कैनाज) को एक युवा पाकिस्तानी महिला के रूप में दिखाया गया है, जिस पर एक आतंकवादी होने का आरोप है. दरअसल वह कुछ ऐसे हालत में भारत आ जाती है कि फिर कभी वह वापस नहीं जा पाती है. उस पर आतंकवादी होने का आरोप होता है और उसकी एक बेटी होती है जिसका जन्म वहीं जेल में हुआ होता है. मोहित रैना जो एक पत्रकार / वकील है, कैनाज की मदद करते हैं और उसके मामले की जांच करता है ताकि उसे न्याय मिल सके. ट्रेलर में आप देख पाएंगे कि सीरीज की कहानी मां और उसकी बेटी के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. 

यहां क्लिक कर देखें ट्रेलर:

(यह भी पढ़ें: 'उरी' फेम मोहित रैना 'काफिर' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए है पूरी तरह तैयार)

काफिर के ट्रेलर को देख एक बात साफ़ हो गयी है कि दीया और मोहित स्टारर यह सीरीज में दमदार कहानी के साथ-साथ जबरदस्त एक्टिंग भी देखने मिलने वाली है. भवानी अय्यर द्वारा लिखित और सोनम नायर द्वारा निर्देशित, काफिर एक युवा पाकिस्तानी महिला की सच्ची कहानी से प्रेरित है जो घर वापस जाने में असमर्थ होने के साथ परिस्थितियों के बीच फंस गई है. यह शो 15 जून को Zee5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

(Source: Peepingmoon/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive